पांचवें दिन पहुंचा ऑपरेटरों का आंदोलन

संवाद सूत्र, बरमाणा : पूर्व सैनिक ट्रक ऑपरेटर संघर्ष समिति का आंदोलन पांचवें दिन में पहुंच गया है। ल

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 07:14 PM (IST)
पांचवें दिन पहुंचा ऑपरेटरों का आंदोलन

संवाद सूत्र, बरमाणा : पूर्व सैनिक ट्रक ऑपरेटर संघर्ष समिति का आंदोलन पांचवें दिन में पहुंच गया है। लेकिन अभी तक मांगों के समाधान के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। रविवार को जिला में भारी वर्षा होने के बावजूद काफी संख्या में ऑपरेटर डटे रहे। हड़ताल के चलते अधिकतर ट्रकों के पहिए थमे रहे।

समिति के संयोजक तिलकराज ठाकुर ने कहा कि ऑपरेटर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद ऑपरेटरों के आंदोलन को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। निगम का तानाशाही रवैया सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी निगम को मांगों के बारे में बताया गया। आश्वासन मिला कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन अभी तक मांगें पूरी नहीं हो पाई हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र कर दिया जाएगा। इस दौरान अन्य ऑपरेटर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी