क्रशर के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, बरमाणा : क्षेत्र में एसीसी कंपनी के खदान क्षेत्र बरयाही में स्थित क्रशर के विरोध में स्

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 12:40 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 12:40 AM (IST)
क्रशर के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, बरमाणा : क्षेत्र में एसीसी कंपनी के खदान क्षेत्र बरयाही में स्थित क्रशर के विरोध में स्थानीय लोग उतर आए हैं। क्रशर के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। एसीसी प्रबंधन, विधायक, जिला प्रशासन से क्रशर को स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया है।

रविवार को विधायक बंबर ठाकुर ने एसीसी के खादान क्षेत्र बरयाही में एसीसी प्रबंधन को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। एसीसी प्रबंधन की ओर से चीफ मैनेजर सिक्योरिटी सतवीर ¨सह, सीएसआर मैनेजर हितेंद्र कपूर ने क्रशर को स्थानांतरित करने की बात कही। इस दौरान विधायक ने कहा कि क्रशर के चलते लोगों को यहां से गुजरने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते जल्द क्रशर यहां से स्थानांतरित किया जाना चाहिए। या फिर इसके लिए लोगों की जमीन अधिकृत की जानी चाहिए। बता दें कि जमथल गांव के हरिजन बस्ती बरयाही के लोग एसीसी के क्रशर से हो रही परेशानी को लेकर विधायक बंबर ठाकुर से पिछले सप्ताह मिले थे। एसीसी प्रबंधन को 29 नवंबर तक का समय लोगों की समस्या के समाधान के लिए दिया गया। लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया। इसके चलते लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। बहरहाल, समस्या समाधान के लिए विधायक, एसीसी प्रबंधन, जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक 30 नवंबर को होगी। इसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी