लोगों ने सुना मोक्ष प्राप्ति का प्रसंग

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में काला बाबा आश्रम हनुमान टिल्ला में चल रही कथा

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 05:58 PM (IST)
लोगों ने सुना मोक्ष प्राप्ति का प्रसंग

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में काला बाबा आश्रम हनुमान टिल्ला में चल रही कथा के अंतिम दिन बाबा जी की समाधि पर उनके शिष्यों ने पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए गुरुचरणों में माथा टेका। इस मौके पर हवन भी करवाया गया। कथा व्यास पंडित जयशंकर ने रुकमणी विवाह, संदीपनी ऋषि के मृत पुत्र को श्रीकृष्ण द्वारा गुरु दक्षिणा में जीवित करना तथा राजा परीक्षित को भागवत कथा के श्रवण से मोक्ष प्राप्ति के प्रसंग सुनाकर ज्ञान की गंगा बहाई। उन्होंने गुरु महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए संदीपनी ऋषि को श्रीकृष्ण द्वारा गुरु दक्षिणा के रूप में उनके मृत पुत्र को जीवित करने बारे में बताया। जब श्रीकृष्ण ने संदीपनी ऋषि से पूछा कि उन्हें गुरु दक्षिणा के रूप में क्या दूं तो ऋषि ने कहा कि उन्हें उन जैसा शिष्य मिला यह बहुत बड़ी बात है, लेकिन फिर भी गुरु माता से पूछ लो। श्रीकृष्ण जब गुरु माता के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि उनका पुत्र कुछ वर्ष पहले समुद्र में डूब गया था, उसे जीवित किया जाए। यह सुनकर श्रीकृष्ण समुद्र के पास गए और बाद में यमलोक पहुंचे। वहां से गुरु माता का पुत्र लाकर उन्हें समर्पित किया। कथा व्यास पंडित जय शंकर ने बताया कि सात दिन तक पूरे मनोयोग से भागवत कथा सुनते हुए राजा परीक्षित ने मोक्ष प्राप्त किया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा के आश्रम में भंडारा भी लगाया गया। हिलोपा के राज्य अध्यक्ष व विधायक महेश्वर ¨सह ने भी हनुमान टिल्ला आश्रम में पहुंचकर काला बाबा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी