मनमानी करने वालों ठेकदारों पर कार्रवाई करें

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 08:47 PM (IST)
मनमानी करने वालों ठेकदारों पर कार्रवाई करें

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने वीरवार को जिलास्तरीय समीक्षा समिति की वित्तीय व भौतिक उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने ¨सचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल लाइनों को बिछाने के नए आवंटित ठेकों के कार्य निष्पादन का स्वयं निरीक्षण करें, जिससे लोगों को पेयजल की समान आपूर्ति हो सके। ऐसे ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करें जो कार्य करने में मनमानी करने के साथ विलंब कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि व बागवानी विभाग खरीफ फसल के बीज विभागीय सेल सेटर के माध्यम से किसानों को समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, जिससे समय पर इसकी बिजाई हो सकें। विभाग को बीज वितरण करने से चार-पांच दिन पूर्व अखबारों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के साथ पंचायतों के माध्यम से भी सूचना उपलब्ध करवाएं। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त दूसरे संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी जगहों का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई करें।

वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष संतोष धीमान ने छत पंचायत के तहत जिला कल्याण विभाग द्वारा राजू राम सुपुत्र लेख राम को आवास बनाने के लिए स्वीकृत किए मामले में आ रही अड़चन को दूर करने का मुद्दा उठाया। बैठक में उपायुक्त मानसी सहाय ठाकुर ने अवैध खनन को रोकने के लिए एसडीएम सदर को ऐसे स्थलों की निगरानी रखने के साथ फारेलेन कंपनी द्वारा की जा रही डंपिग साइटों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों को भी अवैध खनन पर चालान करने की शक्तियां प्रदान की हैं। वह भी अवैध खनन का निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें। इस अवसर पर एडीसी कमलकांत सरोच, एसडीएम डॉ. एमएल मेहता, जिला राजस्व अधिकारी शशिपाल शर्मा, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, पीओ डीआरडीए, अधीक्षण अभियंता आइपीएच आरके बिरमानी, बीडीओ व विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी