पंजगाई की चार पंचायतों में दस दिन से पानी नहीं

संवाद सूत्र, बरमाणा : सदर हलके के अंतर्गत पंजगाई क्षेत्र की चार पंचायतों में पेयजल संकट गहरा गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 07:09 PM (IST)
पंजगाई की चार पंचायतों में दस दिन से पानी नहीं

संवाद सूत्र, बरमाणा : सदर हलके के अंतर्गत पंजगाई क्षेत्र की चार पंचायतों में पेयजल संकट गहरा गया है। आइपीएच विभाग की आठ करोड़ की एनटीपीसी के सहयोग से बनी जाजर कोलडैम जमथल पंजगाई उठाऊ पेयजल योजना दस दिन से बंद पड़ी है। इससे गांवों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्र निवासी शशी, बाबूराम, राजेश, प्रेम शर्मा, रामनाथ, अमरनाथ व कालीदास ने बताया कि गर्मियां आते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है। दस दिन से सप्लाई बिल्कुल बंद पड़ी है। विभाग को कई बार शिकायत करने पर भी कोई गौर नहीं किया जा रहा है।

हर घर को नल देने के नाम पर पंजगाई टैंक से बिछाई गई दस से बारह घरों के लिए आधी इंच की एक पाइप भी मात्र ड्रामा था। बिना कनेक्शन दिए आधी अधूरी पाइपें लावारिस पड़ी हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पेयजल सप्लाई बहाल की जाए वरना वह हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

उधर, विभाग के अधिशासी अभियंता एसके शर्मा का कहना है कि बिजली वोल्टेज और कोल डैम में पानी भरने के चलते पहाड़ी खिसकने से पानी की समस्या चल रही है, जिसे हल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं, बिजली बोर्ड सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता जीसी शांडिल्य ने बताया कि वोल्टेज की समस्या के बारे में उन्हें किसी ने नहीं बताया। यदि ऐसी दिक्कत है तो उसे हल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी