लुहणू में ढाबे में मारपीट छह लोग हुए घायल

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : सदर थाना के अंतर्गत लुहणू मैदान के पास स्थित एक ढाबे में हुई मारपीट में छह

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 09:11 PM (IST)
लुहणू में ढाबे में मारपीट
छह लोग हुए घायल

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : सदर थाना के अंतर्गत लुहणू मैदान के पास स्थित एक ढाबे में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए। मारपीट का कारण पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है। मारपीट के दौरान ढाबे में बैठे ग्राहकों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रास मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रविवार देर रात लुहणू मैदान के समीप स्थित ढाबा मालिक विनोद व उनकी पत्नी खाना बना रहे थे। उस दौरान कुछ लोग वहां पर आए। विनोद ने उनमें से एक व्यक्ति से अपने पुराने पैसे मांगे। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई जो बाद में मारपीट में बदल गई। हालांकि इस मारपीट के बाद मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद साबरदीन नाम के व्यक्ति के नेतृत्व में कुछ लोग वहां आए जिन्होंने ढाबे पर पहुंचते ही डंडों से तोड़फोड़ की। उन्होंने कांच की बोतेलें मार कर वहां पर खाना खा रहे एक निजी अकादमी के शिक्षकों व छात्रों को भी नहीं बख्शा। ये लोग भी लहूलुहान हो गए। उन्होंने ढाबा मालिक की पत्नी के साथ भी मारपीट की। विनोद कुमार ने बताया कि वह देर रात ढाबे में हर रोज की तरह अपना काम कर रहा था। वहां इकबाल से उन्होंने अपने पैसे मांगे तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि देर रात क्षेत्रीय अस्पताल में पुलिस के सामने भी उन्हें पीटा गया व किसी ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। मारपीट में घायल हुए गौरव व वीरेंद्र ने बताया कि वह वहां पर हर रोज की तरह खाना खाने बैठे थे कि कुछ लोग आए तथा उन पर डंडों से हमला कर दिया। हमले में राकेश कुमार नामक व्यक्ति भी घायल हुआ है जो वहां से गुजर रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रास केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी