कल से लगेंगे परिवार नियोजन शिविर

बिलासपुर : जिला बिलासपुर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक परिवार नियोजन

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 07:09 PM (IST)
कल से लगेंगे परिवार नियोजन शिविर

बिलासपुर : जिला बिलासपुर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएल कौशल ने बताया कि पहली अप्रैल को एसीसी अस्पताल बरमाणा, सीएचसी हरलोग, दो अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल कंदरौर, छह अप्रैल को सीएचसी भराड़ी, सात अप्रैल को सीएचसी बरठीं व 21 अप्रैल को सिविल अस्पताल घुमारवीं में परिवार नियोजन शिविर लगाया जाएगा। वहीं, 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेहड़वी व सीएचसी झंडूता, 24 अप्रैल को पीएचसी कलोल व तलाई, 25 को पीएचसी पंजगाई व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्कंड, 27 को पीएचसी नम्होल व पीएचसी मलोखर, 29 को पीएचसी स्वारघाट व पीएचसी बैहल और 30 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घवांडल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टोबा में परिवार नियोजन शिविर आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी