एटीएम को उखाड़ कर अपने साथ ले गए चोर

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST)
एटीएम को उखाड़ कर अपने साथ ले गए चोर

संवाद सूत्र, जुखाला : जुखाला क्षेत्र में पीएनबी की रानीकोटला शाखा की एटीएम को चोर उखाड़ कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

एटीएम में 16 अप्रैल को शाम साढ़े छह बजे 10,38,100 रुपये डाले गए थे। एटीएम में करीब 3,86,800 रुपये बचे थे। इस एटीएम से आखिरी बार 17 अप्रैल को एक व्यक्ति ने पैसे निकाले थे। रानीकोटला के मुख्य बाजार में पीएनबी के साथ यह एटीएम लगी थी। इससे पहले भी दो बार चोरों ने इस एटीएम को तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी की है। पहले हुई चोरी की वारदातों में चोर एटीएम की मेन सेफ को नहीं तोड़ पाए थे। वे मात्र एटीएम के कैश शटर को तोड़ कर वहा से पैसे निकालते थे। इस कारण चोर एटीएम का सारा कैश नहीं निकाल पाते थे। इस एटीएम में दो बार पहले हुई चोरी की वारदातों के आरोपियों को पुलिस आज तक पकड़ नहीं पाई है। इस कारण चोरों के हौसले और बुलंद हो गए। इस बार चोर सारी नकदी पर हाथ साफ करने की मंशा से एटीएम को ही उखाड़ कर साथ ले गए। एटीएम में हुई चोरी का पता शुक्रवार सुबह सवा छह बजे लगा जब रानीकोटला का देवराज अपनी दुकान पर पहुंचा। उसने देखा कि एटीएम गायब है। देव राज ने इसकी सूचना पुलिस चौकी खारसी को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपिंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी