देखें मैगी, मम्मी और मजबूर बच्चों का हाल

बस दो मिनट में बन जाने वाला मैगी सबके दिल में अपनी जगह बना चुका है। बच्चे और बड़े तुरंत पेट भर लेने के लिए मैगी ही खाना चाहते हैं। लेकिन रिसर्च रिपोर्ट कहती है कि मैगी जैसे नूडल्स खाने के साथ-साथ बीमारी को भी दावत दी जा रही है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2015 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2015 11:49 AM (IST)
देखें मैगी, मम्मी और मजबूर बच्चों का हाल

बस दो मिनट में बन जाने वाला मैगी सबके दिल में अपनी जगह बना चुका है। बच्चे और बड़े तुरंत पेट भर लेने के लिए मैगी ही खाना चाहते हैं। लेकिन रिसर्च रिपोर्ट कहती है कि मैगी जैसे नूडल्स खाने के साथ-साथ बीमारी को भी दावत दी जा रही है। जल्दी बन जाने वाले फटाफट नूडल्स के एक पैकेट में करीब तीन ग्राम नमक होता है।स्वस्थ व्यक्ति को एक दिन में छह ग्राम नमक खाना चाहिए।मैगी में अतिरिक्त विटामिन डाले जाते हैं और सीएसई के मुताबिक अतिरिक्त विटामिन मैगी को सेहतमंद खाना नहीं बनाते हैं।दो मिनट वाली मैगी में जरूरी फाइबर्स भी बहुत कम हैं और 70 फीसदी कार्बोहाइड्रेट है चलिए ये तो हो गई ज्ञान की बातें अब कर ले दुनियादारी की बातें तो सिर्फ दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी से सबसे ज्यादा फायदा तो मम्मियों को था। अब उनको दो मिनट में कुछ भी बनाने से पहले काफी सोचना पड़ता है और भी बहुत सारी दिक्कते हैं, जिसका उन्हें सामना करना पड़ रहा है, तो देखिए ये वीडियो और जानिए उनके परेशानियों के बारे में।

chat bot
आपका साथी