दर्द कम करने में मददगार होते हैं न्यूरॉन

दर्द को कम करने में ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शरीर में इसके स्राव को प्रभावित करने वाले कारकों का फ्रांस और जर्मनी के शोधकर्ताओं ने पहली बार पता लगाया है। ताजा शोध की मदद से इसके ााव को सुनिश्चित कर दर्द को कम करने की प्रक्रिया को

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 10 Mar 2016 03:15 PM (IST) Updated:Thu, 10 Mar 2016 03:17 PM (IST)
दर्द कम करने में मददगार होते हैं न्यूरॉन

पेरिस। दर्द को कम करने में ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शरीर में इसके स्राव को प्रभावित करने वाले कारकों का फ्रांस और जर्मनी के शोधकर्ताओं ने पहली बार पता लगाया है। ताजा शोध की मदद से इसके ााव को सुनिश्चित कर दर्द को कम करने की प्रक्रिया को सुचारू रखा जा सकेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार, दर्द को नियंत्रित करने वाला नया केंद्र हइपोथैलेमस में स्थित होता है। इसमें कुल 30 न्यूरॉन्स होते हैं। ये आपस में मिलकर रक्त और स्पाइनल कॉर्ड में ऑक्सीटोसिन के ााव को सुनिश्चत करते हैं। शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होने पर स्पाइनल कॉर्ड में मौजूद न्यूरॉन्स को उसकी सूचना पेरीफेरल नर्व (बाह्य तंत्रिकाएं) के माध्यम से मिलती है। संदेश की तीव्रता के आधार पर इसे इनकोड किया जाता है। बाद में इसे न्यूरॉन्स के समूह के पास भेजा जाता है जो दर्द की तीव्रता के आधार पर ऑक्सीटोसिन का ााव सुनिश्चत करता है।

chat bot
आपका साथी