ज्यादा ब्लड शुगर से हाई बीपी का खतरा

खून में शुगर की ब़$ढी मात्रा को नजरअंदाज करना कई परेशानियों का कारण बन सकता है। ताजा शोध के मुताबिक, ज्यादा ब्लड शुगर व्यक्ति में हाई ब्लड प्रेशर का कारण हो सकता है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2016 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2016 04:38 PM (IST)
ज्यादा ब्लड शुगर से हाई बीपी का खतरा

लंदन। खून में शुगर की ब़$ढी मात्रा को नजरअंदाज करना कई परेशानियों का कारण बन सकता है। ताजा शोध के मुताबिक, ज्यादा ब्लड शुगर व्यक्ति में हाई ब्लड प्रेशर का कारण हो सकता है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि ब्लड शुगर ज्यादा होने से रक्त वाहिनियों की सिकु़$डन ब़$ढ जाती है जो ब्लड प्रेशर ब़$ढने का कारण बनता है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ लिसेस्टर के एक शोधकर्ता रिचर्ड रेनबो ने कहा, 'हमने पाया है कि खून में शुगर या ग्लूकोज की मात्रा से रक्त वाहिनियों की प्रकृृति में बदलाव हो जाता है। दिल तक पोषषण पहुंचाने वाली कोरोनरी धमनी में ब्लॉकेज के कारण दिल का दौरा प़$डता है। ऐसे समय में अगर खून में शुगर की मात्रा ज्यादा हो तो यह रक्त वाहिकाओं को सिकु़$डकर इस खतरे को और गंभीर कर सकता है।Ó इस शोध से भविष्य में हाई बीपी और दिल के दौरे से जु़$डे खतरों से निपटने की दिशा में नए रास्ते खुल सकते हैं।

chat bot
आपका साथी