अब बिना दर्द के हो सकेगी खून की जांच

खून की जांच के लिए लगने वाली सुई से अगर आप घबराते हैं तो यह खबर आपके लिए है। शोधकर्ताओं ने अब बिना दर्द के खून की जांच की तकनीक ईजाद की है। इस तकनीक में टेनिस की गेंद के आकार की मशीन के जरिए बिना दर्द खून का नमूना

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 11:21 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 12:02 PM (IST)
अब बिना दर्द के हो सकेगी खून की जांच

वाशिंगटन। खून की जांच के लिए लगने वाली सुई से अगर आप घबराते हैं तो यह खबर आपके लिए है। शोधकर्ताओं ने अब बिना दर्द के खून की जांच की तकनीक ईजाद की है। इस तकनीक में टेनिस की गेंद के आकार की मशीन के जरिए बिना दर्द खून का नमूना लिया जा सकेगा।

यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन एंड मेडिसन के शोधकर्ताओं ने दर्द रहित खून की जांच के लिए इस उपकरण को विकसित किया है। जब इस उपकरण को त्वचा पर लगाया जाता है तो उसमें बने एक निर्वात के जरिए था़ेडा--सा खून उपकरण के साथ लगे ट्यूब में जमा हो जाता है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता। यह प्रक्रिया बेहद सुविधाजनक है। विश्वविद्यालय के अधीन तासो कंपनी इस उपकरण के लिए पेटेंट कराने की प्रक्रिया में है।

टमाटर खाइए, कोलेस्ट्रॉल भगाइए

ताकि फिट दिखें आप..

chat bot
आपका साथी