त्वचा कैंसर के उपचार में एंटी-ऑक्सीडेंट्स कारगार

एक नए शोध से यह भी पता चला है कि त्वचा कैंसर की गंभीर स्थिति में पुरानी ट्यूमर कोशिकाएं अलग तरह का बर्ताव करती हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 07 Apr 2016 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 07 Apr 2016 04:47 PM (IST)
त्वचा कैंसर के उपचार में एंटी-ऑक्सीडेंट्स कारगार

न्यूयॉर्क। मेलानोमा से जूझ रहे बुजुर्ग रोगियों के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट्स उपचार की एक प्रभावी विधि साबित हो सकती है। मेलानोमा त्वचा कैंसर का प्रमुख कारण होता है। एक नए शोध से यह भी पता चला है कि त्वचा कैंसर की गंभीर स्थिति में पुरानी ट्यूमर कोशिकाएं अलग तरह का बर्ताव करती हैं। ये तेजी से फैलती हैं और इनका उपचार भी मुश्किल होते जाता है। इस शोध से पता चला कि एंटी-ऑक्सीडेंट्स एन-एसिटाइलसिस्टीन (एनएसी) मेलानोमा कोशिकाओं को खत्म कर देते हैं। ये कोशिकाएं त्वचा में पाई जाती हैं और चोट से उबारने में मदद करती हैं। इनका मेलानोमा की वृृद्धि में भी योगदान रहता है। मुख्य शोधकर्ता और अमेरिका के विस्टर इंस्टीट्यूट में एसोसिएट प्रोफेसर अशानी वीररत्ना ने कहा, 'इसका इतना बेहतर प्रभाव देखना अच्छा लगा।' इस शोध का प्रकाशन जर्नल नेचर में किया गया है।

chat bot
आपका साथी