मिल्ख खास के सरकारी स्कूल ने बनाया दबदबा

संवाद सहयोगी, साढौरा : कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के तहत बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 12:41 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 12:41 AM (IST)
मिल्ख खास के सरकारी स्कूल ने बनाया दबदबा

संवाद सहयोगी, साढौरा : कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के तहत बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल में आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में राजकीय हाई स्कूल मिलक खास के विद्यार्थियों ने कुल 8 प्रतियोगिताओं में से 7 में पहला स्थान और एक में दूसरा स्थान प्राप्त करके खंड स्तर पर अपना दबदबा बनाते हुए ओवर खिताब जीतने में सफलता प्राप्त की। स्कूल के विद्यार्थियों ने भाषण, नाटिका, वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, श्लोगन लेखन एवं कविता गायन में पहला और कला प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्राध्यापिका गीता साहनी, नत्थुराम एवं सुरेन्द्र कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में खंड के 12 से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मिलक खास राजकीय हाई स्कूल की मुख्याध्यापिका आशा गुप्ता ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता में उनके स्कूल की बेबी ने भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। श्लोगन में उनके स्कूल की नेहा ने पहला एवं कोमल ने दूसरा, कविता गायन में आशु ने पहला, डिबेट एवं प्रश्नोत्तरी में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कला प्रतियोगिता में दीपिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की इमराना, बेबी, अंजली, पायल, प्रीति, शालू, काजल, रचना एवं लक्ष्मी टीम ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर पूरे ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ प्रभारी सतपाल शर्मा एवं कुश लता की देखरेख में बच्चों को इन प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाई गई। कम समय में बेहतर तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया। प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि अब उनके विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। अध्यापक योगेश, शारीरिक शिक्षक रविन्द्र ¨सह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार एवं कुलदीप स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। इस उपलब्धि का श्रेय प्रभारी द्वारा करवाई गई मेहनत एवं बच्चों की लगन को दिया। मुख्याध्यापिका आशा गुप्ता ने बताया कि विजेता विद्यार्थियों को स्कूल में सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी