पिस्तौल के बल पर आरएमपी डॉक्टर से नकदी व मोबाइल लूटी

सस, साढौरा : काला अंब मार्ग पर असगरपुर गांव के नजदीक बाइक सवार तीन युवकों ने आरएमपी डा

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 12:29 AM (IST)
पिस्तौल के बल पर आरएमपी डॉक्टर से नकदी व मोबाइल लूटी

सस, साढौरा : काला अंब मार्ग पर असगरपुर गांव के नजदीक बाइक सवार तीन युवकों ने आरएमपी डॉक्टर की कनपटी पर पिस्तौल रखकर उसके पर्स से जबरदस्ती 18 हजार नकदी के अलावा सोने की अंगूठी व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही बिलासपुर के डीएसपी रणधीर ¨सह व एसएचओ सचिन के अलावा सीआईए की टीमों ने भी मौके पर लुटेरों का सुराग लगाने का प्रयास किया। जिला अंबाला के गांव लोटो निवासी डॉ. अमित ने बताया कि उसका कालाअंब में नमन क्लीनिक है। बृहस्पतिवार रात को वह अपनी बाइक पर रामबाग कालोनी में एक मरीज को देखकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान मेन रोड़ से पहले ही बाइक सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया। बाइक रुकते ही मुंह को कपड़े से ढके हुए एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दिया। पिस्तौल से घबराए डॉ. अमित ने उनके कहे अनुसार अपना पर्स, अंगूठी व मोबाइल उनके हवाले कर दिया। इसके बाद तीनों लुटेरे फरार हो गए। डॉ. अमित ने बताया कि उसके पर्स में 18 हजार की नकदी के अलावा बाइक के कागजात भी थे। एसएचओ सचिन ने बताया कि डॉ.अमित की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी