शिक्षा ज्ञान प्राप्ति का मूल आधार : बहादुर ¨सह

जागरण संवाददाता, जगाधरी : महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय के उपप्राचार्य डा. बहादुर ¨सह ने कहा

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 01:13 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 01:13 AM (IST)
शिक्षा ज्ञान प्राप्ति का मूल आधार : बहादुर ¨सह

जागरण संवाददाता, जगाधरी : महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय के उपप्राचार्य डा. बहादुर ¨सह ने कहा कि शिक्षा ज्ञान प्राप्ति का मूल आधार है। बिना शिक्षा के भारतीय समाज में पाई जाने वाली समस्याओं का निदान नहीं किया जा सकता। वह शुक्रवार को कॉलेज में आयोजित राइट टू इंफोरमेशन, राइट टू एजूकेशन पर कार्यक्रम के शुभारंभ पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार और सूचना का अधिकार संबंधित पारित कानून ज्ञान प्राप्ति की तरफ उठाए गये अच्छे कदम। संयोजक प्रो. रणदीप ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में राइट टू इंफोरमेशन, राइट टू एजूकेशन और महिला सशक्तिकरण के विषय पर पॉवर प्रेजेंटेशन दी। समारोह को सफल बनाने में प्रो. संजीव, प्रो. पवन त्रिपाठी, प्रो. जानकी रमन, ज्योति, आइशा ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी