108 घंटे लगातार टीकाकरण में लगे कर्मियों को किया सम्मानित

कोविड-19 की रोकथाम के लिए राधा स्वामी सत्संग में लगाया गया 24 घंटे का वैक्सीनेशन कैंप समाप्त हो गया। 108 घंटे तक लगातार यहां वैक्सीनेशन हुआ। जिसमें 29 हजार 64 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मंगलवार को शिविर के सफल आयोजन पर ड्यूटी कर रहे चिकित्सा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने राधा स्वामी सत्संग भवन में सेवा लगे सेवादारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:33 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:33 AM (IST)
108 घंटे लगातार टीकाकरण में लगे कर्मियों को किया सम्मानित
108 घंटे लगातार टीकाकरण में लगे कर्मियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

कोविड-19 की रोकथाम के लिए राधा स्वामी सत्संग में लगाया गया 24 घंटे का वैक्सीनेशन कैंप समाप्त हो गया। 108 घंटे तक लगातार यहां वैक्सीनेशन हुआ। जिसमें 29 हजार 64 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मंगलवार को शिविर के सफल आयोजन पर ड्यूटी कर रहे चिकित्सा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने राधा स्वामी सत्संग भवन में सेवा लगे सेवादारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग भवन तेजली में 16 से 20 सितंबर तक 24 घंटे कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लाभार्थियों को लगाई गई। टीकाकरण शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों शिफ्ट में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स व सत्यापनकर्ता की ड्यूटी लगाई गई थी। जिससे लाभार्थी किसी भी समय जाकर टीकाकरण करा सके। इस शिविर के दौरान 16 सितंबर को चार हजार 645, 17 सितंबर को पांच हजार 691, 18 सितंबर को छह हजार 263, 19 सितंबर को आठ हजार 195 और 20 सितंबर को चार हजार 268 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 24 हजार 56 को पहली डोज व पांच हजार छह को दूसरी डोज लगाई गई। इस अवसर पर राधा स्वामी सत्संग भवन के क्षेत्रीय सचिव अरूण जोहल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विजय विवेक, चिकित्सा अधिकारी डा. विपिन गोंदवाल, डा. भूपेंद्र सिंह, पंकज ग्रोवर, दीपिका भी मौजूद रहे। जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

डीएवी ग‌र्ल्स कालेज के जनसंचार विभाग की छात्रा विधि शर्मा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में ओवर आल टाप किया है। विश्वविद्यालय ने यह मेरिट सूची छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के बाद जारी की है। इसी मेरिट सूची में तनिष्का पुंडीर ने सातवां व अर्शदीप कौर ने 14वां स्थान हासिल किया है। वहीं, तीसरे सेमेस्टर की मेरिट सूची में पूर्वी चावला, शिवी राणा व साक्षी पुंडीर ने संयुक्त रूप से पहला स्थान अर्जित कुवि में टाप किया है। जबकि कामाक्षी दीक्षित ने छठा स्थान हासिल किया है। प्रिसिपल डा. आभा खेतरपाल व वाइस प्रिसिपल डा. मीनू जैन ने कहा कि छात्राओं ने प्रदेशभर में कालेज का नाम रोशन किया है।

जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मास कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की छात्रा विधि शर्मा ने 87 प्रतिशत अंक (3000 में से 2617 अंक) अर्जित कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में टाप किया है, जबकि तनिष्का पुंडीर ने 84 प्रतिशत अंक (3000 में से 2531 अंक) अर्जित कर सातवां व अर्शदीप कौर ने 80.5 प्रतिशत अंक (3000 में से 2415 अंक) अर्जित कर 14वां स्थान हासिल किया है। टापर विधि शर्मा व सातवें नंबर पर रही तनिष्का पुंडीर आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। लक्ष्य को पाने के लिए उसने पहली सीढ़ी पार कर ली है। अब वह दूसरे पड़ाव के लिए जी जान से जुट गई है। तीसरे सेमेस्टर की मेरिट सूची में बीए मास कम्यूनिकेशन की छात्रा पूर्वी चावला, शिवी राणा व साक्षी पुंडीर ने संयुक्त रूप से 98.6 प्रतिशत अंक (500 में से 493 अंक) अर्जित कर टाप किया है, जबकि कामाक्षी दीक्षित ने 96 प्रतिशत अंक (500 में से 480 अंक) अर्जित कर छठा स्थान अर्जित किया है।

chat bot
आपका साथी