मोबाइल झपटने वाले दो युवक दोषी करार, सजा पर फैसला आज

मोबाइल झपटने के दो आरोपितों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। उनका एक साथी नाबालिग होने से उसका केस जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है। उसकी सजा पर अभी फैसला नहीं आया है। यह केस जज विजयंत सहगल की कोर्ट में चल रहा था। सजा पर फैसला 15 अक्टूबर को होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:10 AM (IST)
मोबाइल झपटने वाले दो युवक दोषी करार, सजा पर फैसला आज
मोबाइल झपटने वाले दो युवक दोषी करार, सजा पर फैसला आज

संस, जगाधरी : मोबाइल झपटने के दो आरोपितों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। उनका एक साथी नाबालिग होने से उसका केस जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है। उसकी सजा पर अभी फैसला नहीं आया है। यह केस जज विजयंत सहगल की कोर्ट में चल रहा था। सजा पर फैसला 15 अक्टूबर को होगा।

16 मार्च को शिवपुरी कॉलोनी के रमेश कुमार के पास इंडस्ट्री एरिया में तीन बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया। शोर मचाने पर लोगों एक आरोपित मधु कॉलोनी के विक्रांत को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि उसके साथी महावीर कॉलोनी का अंकित व एक अन्य नाबालिग फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। बाद में फरार दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल भी बरामद हुआ। इसके बाद से ही मामला कोर्ट में विचाराधीन था।

chat bot
आपका साथी