ट्रेडिग व्यापारी का कलेक्शन एजेंट दस लाख रुपये लेकर फरार

प्लाईवुड की ट्रेडिग के व्यापारी विवेक शर्मा को उनके कलेक्शन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:09 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:09 AM (IST)
ट्रेडिग व्यापारी का कलेक्शन एजेंट दस लाख रुपये लेकर फरार
ट्रेडिग व्यापारी का कलेक्शन एजेंट दस लाख रुपये लेकर फरार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

प्लाईवुड की ट्रेडिग के व्यापारी विवेक शर्मा को उनके कलेक्शन एजेंट ने दस लाख रुपये की चपत लगा दी। कलेक्शन के करीब पांच लाख रुपये व कार्यालय में रखे पांच लाख रुपये लेकर एजेंट फरार हो गया। उसकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया। पुलिस को दी शिकायत में बलवंत राय कालोनी निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि वह प्लाइवुड की ट्रेडिग का कार्य करता है। घर से ही फोन के माध्यम से बिजनेस करता है। कलेक्शन के लिए नौकर भाटिया मोहल्ला निवासी गौरव भाटिया को रखा हुआ है। करीब पांच माह पहले उसे रखा था। गौरव उनके ही कहने पर पैसा एकत्र कर लाता था। वह 17 नवंबर के बाद से काम पर नहीं आया। जब इसकी जांच की गई, तो पता लगा कि गौरव उनके कार्यालय से पांच लाख रुपये लेकर भाग गया है। इस दौरान आरोपित उनके क्लाइंट ग्लोब प्लाईवुड इंडस्ट्री से 20 नवंबर को दो लाख रुपये, चीका के नरेश कुमार से दो लाख 84 हजार रुपये और 21 नवंबर को एवरेस्ट प्लाईवुड कनालसी रोड से एक लाख रुपये लेकर चला गया। अब आरोपित का पता नहीं लग रहा है।

chat bot
आपका साथी