तीन को पिटीशन कमेटी के समक्ष पेश करनी थी रिपोर्ट अब तक तैयार नहीं

तीन अगस्त तक विधानसभा की पीटिशन कमेटी के समक्ष रिपोर्ट पेश करनी थी लेकिन अधिकारी नहीं कर पाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:16 AM (IST)
तीन को पिटीशन कमेटी के समक्ष पेश करनी थी रिपोर्ट अब तक तैयार नहीं
तीन को पिटीशन कमेटी के समक्ष पेश करनी थी रिपोर्ट अब तक तैयार नहीं

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व विकास कार्यो में अनियमितताओं की शिकायत से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने में नगर निगम अधिकारियों की लेट लतीफी सामने आ रही है। तीन अगस्त तक विधानसभा की पिटीशन कमेटी के समक्ष रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन अधिकारी नहीं कर पाए। 18 मुद्दों को लेकर हुई शिकायत का जवाब तैयार करने में अधिकारियों को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। बता दें कि पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन कुमार बिट्टू व वार्ड दो से पार्षद प्रवीण शर्मा ने शहर के विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दे उठाए हैं। यह है मामला

नगर निगम के आठ वार्डों में स्ट्रीट लाइटों के लिए ऑनलाइन टेंडर व अन्य कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन कुमार बिट्टू और वार्ड दो से पार्षद प्रवीण शर्मा ने विधानसभा की पिटीशन कमेटी के समक्ष यह मामला रखा। कमेटी की ओर से अधिकारियों को नोटिस कर जवाब मांगा। अधिकारियों को तीन अगस्त तक कमेटी को रिपोर्ट देनी थी। नगर निगम में इन दिनों यह मामला पूरी तरह चर्चा का विषय बना है। ये प्रमुख मुद्दे उठाए :

नगर निगम एरिया में करोड़ों से होने वाले काम अधर में हैं। प्यारा चौक से लेकर नेहरू पार्क तक सड़क, मधु चौक से लेकर कन्हैया साहिब चौक तक नाला, कन्हैया साहिब चौक से लेकर जम्मू कालोनी तक निकासी के लिए पाइप लाइन, रेलवे स्टेशन चौक से लेकर रेस्ट हाउस रोड पर सिचाई विभाग से बिना अनुमति लिए पाइप लाइन दबाना, एस्टीमेट व डिजाइनिग के लिए वेबकॉस कंपनी को अदा की गई राशि की जांच, सिविल के कार्यों की तीन साल की गारंटी का रिकार्ड, डेयरी कांप्लेक्स में निकासी का न होना व प्लानिग का अभाव, मॉडल टाउन में फैंसी लाइट लगाने के काम में अनियमितता सहित अन्य कई मुद्दे उठाए गए हैं। आरोप है कि अधिकारी निजी स्वार्थो के चलते एक-दूसरे के वार्ड में हस्तक्षेप कर रहे हैं जबकि यह नियमों के खिलाफ है। अपने वार्ड में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रख रहे हैं। अधिकारियों की धड़कनें तेज

शहर में चल रहे विकास कार्यो का मामला पिटीशन कमेटी में जाने के बाद निगम अधिकारियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। बैठकों का दौर जारी है। जांच के दौरान ही निगम में दूसरे विभाग से डेपुटेशन पर आए दो अधिकारियों को भेजे जाने को भी इसी मामले से जोड़ा जा रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कार्य में किसी तरह की अनियमितता नहीं है। नियमों के अनुरूप ही कार्य किया है। एक- दो दिन में प्रेषित कर देंगे

रिपोर्ट अभी तैयार की जा रही है। गत दिनों लगातार छुट्टियां होने के कारण थोड़ा विलंब हुआ है। एक-दो दिन में रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी।

आनंद स्वरूप, एसई, नगर निगम। मामले की निष्पक्ष जांच होगी

नगर निगम की ओर से अभी रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। पार्षदों ने जो शिकायत की है, उसकी निष्पक्ष तरीके से जांच होगी।

घनश्याम दास अरोड़ा, अध्यक्ष, विधान सभा पिटिशन कमेटी।

chat bot
आपका साथी