पार्किग व्यवस्था में सुधार के लिए नगर निगम ने की कवायद शुरू, कमिश्नर ने किया शहर का दौरा

शहर की पार्किग व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर श्याम लाल पूनिया ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने रेलवे रोड लक्ष्मी सिनेमा रोड पर ईओ दीपक सूरा सीएसआई अनिल नैन व आईटी लैब से पुनीत जिदल के साथ लक्ष्मी सिनेमा रोड के निर्माणाधीन सड़क का भी मुआयना किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 09:45 AM (IST)
पार्किग व्यवस्था में सुधार के लिए नगर निगम ने की कवायद शुरू, कमिश्नर ने किया शहर का दौरा
पार्किग व्यवस्था में सुधार के लिए नगर निगम ने की कवायद शुरू, कमिश्नर ने किया शहर का दौरा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : शहर की पार्किग व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर श्याम लाल पूनिया ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने रेलवे रोड, लक्ष्मी सिनेमा रोड पर ईओ दीपक सूरा, सीएसआई अनिल नैन व आईटी लैब से पुनीत जिदल के साथ लक्ष्मी सिनेमा रोड के निर्माणाधीन सड़क का भी मुआयना किया। कमिश्नर पूनिया ने लक्ष्मी सिनेमा रोड पर अधूरी पड़ी नालियों का जल्द निर्माण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं, सड़क किनारे इंटरलॉक टाइलों से बने एरिया पर पार्किग व्यवस्था करने पर विचार विमर्श किया गया। इनसेट

कमिश्नर पूनिया अधिकारियों के साथ पैदल ही रेलवे रोड पर निकल पड़े। यहां उन्होंने सड़क पर ही वाहनों की पार्किग देखी। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ पार्किग व्यवस्था में सुधार लाने पर विचार विमर्श किया। अधिकारियों ने देखा सड़क का निर्माण किया जा चुका है। किनारों में इंटरलॉक टाइलें लगाई गई हैं, लेकिन अभी तक नालियों का निर्माण नहीं किया गया। जिसपर कमिश्नर ने संबंधित एक्सईएन को फोन किया। उन्होंने फोन पर एक्सईएन को इन नालियों का जल्द से जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए। लक्ष्मी सिनेमा रोड से होते हुए कमिश्नर सिटी सेंटर रोड तक गए और वहां से पैदल वापस हुए। इस दौरान कमिश्नर ने सड़क किनारे लगाई गई इंटरलॉक टाइलों पर पार्किग की व्यवस्था करने पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। इसके अलावा शहर के कई अन्य स्थानों पर भी पार्किग स्थल बनाने के निर्देश दिए गए। बता दें कि शहर के रादौर रोड पर सच्चा सौदा मार्केट व हमीदा रेलवे फाटक के पास पार्किग जोन बनाया गया है। नगर निगम जल्द ही शहर की पार्किग व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पार्किग स्थल बनाएंगे। इससे शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। इनसेट

निगम कार्यालय की बिल्डिग का होगा जल्द सुधार:

कमिश्नर ने नगर निगम कार्यालय की बिल्डिग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों से बिल्डिग जर्जर हालात में मिली। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करके इसमें सुधार लाया जाए। बता दें कि नगर निगम कार्यालय की बिल्डिग जर्जर हालत में है। कई स्थानों से इसकी फाल सीलिग टूट चुकी है। बारिश होते ही पानी का रिसाव होना शुरू हो जाता है। लंबे समय से इसकी मरम्मत की जरूरत थी। जुलाई माह में इसकी मरम्मत के लिए नगर निगम की ओर से 13 लाख 35 हजार रुपये का टेंडर जारी किया गया था।

chat bot
आपका साथी