परिवार गया शादी में, चोरों ने खंगाल दिया घर, लाखों के जेवर उड़ाए

जागरण संवाददाता यमुनानगर बिलासपुर व आसपास क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:26 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:26 AM (IST)
परिवार गया शादी में, चोरों ने खंगाल दिया घर, लाखों के जेवर उड़ाए
परिवार गया शादी में, चोरों ने खंगाल दिया घर, लाखों के जेवर उड़ाए

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

बिलासपुर व आसपास क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कपालमोचन व पीरूवाला बैंक में हुई चोरी का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस को चुनौती देते हुए गुरुवार की रात चोरों ने खेड़ा ब्राह्मण गांव में धावा बोला। यहां से लाखों रुपये के गहने साफ कर दिए। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौका मुआयना किया। ब्राह्मण खेड़ा गांव निवासी रामनाथ ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में शादी में गया था। घर पर उसकी पत्नी हरकौर थी। रात को करीब दो बजे उसे पुत्रवधु के कमरे में कुछ आहट सी सुनाई दी। उसने कमरे में जाकर देखा कि अलमारी खुली पड़ी है और बिस्तर पर पूरा सामान बिखरा पड़ा है। उसने मामले की सूचना अपने पति व बेटे को दी। रामनाथ ने बताया कि चोर अलमारी से दो टॉपस, एक जोड़ी सोने की बाली, गले का हार, एक अंगुठी, एक जोड़ी झुमकी, दो नोजपिन, चांदी के सिक्के, तगड़ी, गुच्छा, पायल चोरी कर ले गए। चोर गेट के ऊपर से लांघ कर घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। पहली की वारदात का कोई सुराग नहीं:

20 अक्टूबर को कपालमोचन स्थित दो डेरों के संचालकों को बंधक बना कर चोर हजारों की नकदी व अन्य सामान लूटकर ले गए थे। दूसरी चोरी पीरूवाला स्थित कॉ-आपरेटिव बैंक में हुई थी। जिसमें चोर बैंक की सेफ तोड़ कर करीब पांच लाख रुपए व अन्य सामान ले गए थे। वहीं चोरी की एक अन्य वारदात छोटा बस स्टैंड स्थित चमनलाल ज्वैलर्स की दुकान में हुई। जहां से तीन महिलाएं लाखों के जेवरात चोरी कर ले गई। तीनों वारदातें अभी तक अनसुलझी है।

chat bot
आपका साथी