परिषद ने कराया तीन कन्याओं का सामूहिक विवाह

हरियाणा युवा समाज कल्याण परिषद की ओर से शिवरात्रि पर तीन निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 09:30 AM (IST)
परिषद ने कराया तीन कन्याओं का सामूहिक विवाह
परिषद ने कराया तीन कन्याओं का सामूहिक विवाह

संवाद सहयोगी, देवधर : हरियाणा युवा समाज कल्याण परिषद की ओर से शिवरात्रि पर तीन निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा नेता आदर्शपाल रहे। उन्होंने कहा सभी को समाज सेवा में भाग लेना चाहिए। जितना साम‌र्थ्य हो उसके मुताबिक लोगों की सेवा करनी चाहिए। सामूहिक विवाह के दौरान अपने बच्चों की शादी करने से दहेज न लेने व न देने का संदेश भी समाज में जाता है। उन्होंने कहा अगली बार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह उनके रिजोर्ट में होगा। परिषद के अध्यक्ष गगनदीप, जगबीर खदरी, मायाराम कांबोज, गोपाल वालिया, अखिल हुसैन गनोली, विनोद त्यागी, प्रवेश सुधीर बेगमपुर ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस बार दो नव दंपतियों का हिदू रीति रिवाज व एक का निकाह कराया गया। आदर्श पाल ने सामूहिक विवाह के लिए संस्था को ?31000 रुपये अनुदान के रूप में दिए। मौके पर संस्था के मधुकर चौहान, सुरेंद्र सिंह, रेनू, बलजीत, राजीव भागवत, दीपक बंसल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी