महिला से डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर 10 हजार उड़ाए

छोटा बस स्टैंड पर सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ से एक महिला के खाते से पासवर्ड पूछकर दो युवक 10 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। आरोपितों के फोटो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। बहादरपुर गांव की गीता देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले देना बैंक से 40 हजार रुपये का लोन लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 08:30 AM (IST)
महिला से डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर 10 हजार उड़ाए
महिला से डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर 10 हजार उड़ाए

संस, बिलासपुर : छोटा बस स्टैंड पर सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ से एक महिला के खाते से पासवर्ड पूछकर दो युवक 10 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। आरोपितों के फोटो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। बहादरपुर गांव की गीता देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले देना बैंक से 40 हजार रुपये का लोन लिया था। बैंक से उसने 25 हजार रुपये नकद निकलवा लिए थे, बाकी पैसे उसने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। बाकी बचे रुपये निकलवाने के लिए वह वीरवार को सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ में कार्ड लेकर गई। वहां खड़े दो युवकों से कहा कि उसे एटीएम चलाना नहीं आता। इसलिए उसके पैसे निकाल दें। उन्होंने एटीएम कार्ड लेकर तीन-चार डाला और पासवर्ड पूछकर बोल दिया कि खाते में पैसे नहीं हैं। वह तुरंत बैंक में पहुंची और कर्मचारियों से बात की, तो उन्होंने खाता चेक कर बताया कि उनके एटीएम से पैसे 10 हजार रुपये निकाले गए हैं। उसने खाता बंद कराया और पुलिस को शिकायत दी। जांच अधिकारी एएसआइ मनसा राम ने बताया कि महिला की शिकायत पर काराई करते हुए बैंक में फुटेज चैक की। उसमें दो युवक दिख रहे हैं। उनकी पहचान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी