नशे से दूर रहें युवा, खेलों से चमकाएं नाम: बीएल सैनी

क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मुकाबला गांव खेड़ेपुर व रादौरी की टीम के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 05:30 AM (IST)
नशे से दूर रहें युवा, खेलों से चमकाएं नाम: बीएल सैनी
नशे से दूर रहें युवा, खेलों से चमकाएं नाम: बीएल सैनी

संवाद सहयोगी, रादौर : विधायक डा. बीएल सैनी ने गांव नाचरौन में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का रिबन काट कर शुभारंभ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मुकाबला गांव खेड़ेपुर व रादौरी की टीम के बीच खेला गया। बिशनलाल सैनी ने टॉस कर मैच आरंभ कराया। प्रतियोगिता में खेड़ेपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिग करने का निर्णय लिया। बीएल सैनी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को खेल में भी रुचि रखनी चाहिए। जिससे की युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिले। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और दूसरे लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर गुरमीत सिंह, विशाल रादौर, बलजीत सिंह, रजत सैनी, गौरव सैनी, अजय राणा, आर्यन, अर्जुन राणा, विशाल, गुरबाज सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी