वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लाहड़पुर में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लाहडपुर के प्रांगण में माता सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक बीईओ जय सिंह जुल्का तथा स्टाफ ने पूजा अर्चना कर विधिवत प्रतिमा की स्थापना कराई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:53 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:53 AM (IST)
वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लाहड़पुर में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित
वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लाहड़पुर में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित

संवाद सहयोगी, साढौरा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लाहडपुर के प्रांगण में माता सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक, बीईओ जय सिंह जुल्का तथा स्टाफ ने पूजा अर्चना कर विधिवत प्रतिमा की स्थापना कराई।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रांगण में ज्ञान की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के प्रति आस्था जागृत होगी। बीईओ जय सिंह जुल्का ने कहा कि माता सरस्वती को विद्या, संगीत और बुद्धि की देवी कहा जाता है। उन्हें उम्मीद है कि माता सरस्वती जी के आशीर्वाद से बच्चों के समस्त संशय दूर हो जाएंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्या सरोज देवी, साढौरा के प्रिसिपल सुरेंद्र कुमार, सालेहपुर के प्रिसिपल शिव चरण, सरपंच सुरेंद्र जैन, रामकुमार, ओम प्रकाश, राजीव, कंवलजीत, गुरदीप, पूजा गोयल व पूजा चौधरी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी