गलत बात सहन न करें बच्चे : प्रतिभा सिंह

साई सौभाग्य में छठा शिक्षा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य प्रतिभा सिंह मुख्य अतिथि रही। प्रतिभा सिंह ने साईं सौभाग्य के इस कदम को शिक्षा का मंदिर नाम दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 09:27 AM (IST)
गलत बात सहन न करें बच्चे : प्रतिभा सिंह
गलत बात सहन न करें बच्चे : प्रतिभा सिंह

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : साई सौभाग्य में छठा शिक्षा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य प्रतिभा सिंह मुख्य अतिथि रही। प्रतिभा सिंह ने साईं सौभाग्य के इस कदम को शिक्षा का मंदिर नाम दिया। बच्चों को सेल्फ डिफेंस रहने के तौर तरीके एवं गलत बात न सहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि माता पिता के अलावा उनकी जिम्मेदारी समाज की है। यदि बच्चों के प्रति कोई क्राइम हो तो स्टेट कमीशन सक्रिय है।

संस्थान के महासचिव निपुण गर्ग ने बताया कि इस बार शिक्षा दिवस पर 151 स्कूल बैग कॉपी पेन पेंसिल टिफिन दिए गए। सदस्य वरुण गर्ग एवं प्रिसिपल ममता कश्यप ने बताया कि इस शिक्षा दिवस शिक्षा किसके साथ साथ बच्चों ने लोकगीत रंगोली शिक्षा की महिमा आदि नाटक प्रस्तुत किए गए। संस्थान ने लड़कों के लिए भी सिलाई एवं कंपटीशन कोर्स शुरू किया। जूली शर्मा, सारिका अग्रवाल, दीपिका नारंग को सार्थी ऑफ साईं सौभाग्य के अवार्ड से भी नवाजा गया। इस मौके पर डॉ. रंजीत सिंह, अमृता गुप्ता, सतपाल गुप्ता, गुलशन भारद्वाज, जतिन खेत्रपाल, दिव्या शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी