पीएम के जन्मदिन पर स्पीकर ने बांटे फल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत जगह-जगह पर स्वच्छता व पौधरोपण अभियान चलाया गया। सिविल अस्पतापल जगाधरी में जन कल्याण परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर कंवरपाल मुख्यातिथि रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:00 AM (IST)
पीएम के जन्मदिन पर स्पीकर ने बांटे फल
पीएम के जन्मदिन पर स्पीकर ने बांटे फल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत जगह-जगह पर स्वच्छता व पौधरोपण अभियान चलाया गया। सिविल अस्पताल जगाधरी में जन कल्याण परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर कंवरपाल मुख्यातिथि रहे।

उन्होंने मरीजों को फल बांटे। अस्पताल परिसर में सफाई अभियान भी चलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारत की आम जनता की सेवा के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसी महान शख्सियत से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता, फिटनस, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल शक्ति जैसे अभियानों की दुनिया भर में सराहना हो रही है। इस मौके पर कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, जन कल्याण परिषद के महेंद्र गोयल, प्रवीण गुप्ता, ताराचंद, पार्षद प्रवीण शर्मा, परभजोत लक्की, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कंबोज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी