आज भी लगेंगे राजकीय स्कूल, पढ़ाई की जगह होगी पौधों की टैगिग

आज दूसरे शनिवार को राजकीय स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Aug 2019 08:27 AM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 08:27 AM (IST)
आज भी लगेंगे राजकीय स्कूल, पढ़ाई की जगह होगी पौधों की टैगिग
आज भी लगेंगे राजकीय स्कूल, पढ़ाई की जगह होगी पौधों की टैगिग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : आज दूसरे शनिवार को राजकीय स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी। आज बच्चों को पढ़ाने के बजाय अध्यापक पौधों की जिओ टैगिग करेंगे। शिक्षा निदेशक ने सभी डीईओ को पत्र लिखकर ये आदेश जारी किए हैं।

राजकीय स्कूलों छठी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को पौधगीरी अभियान से जोड़ा है। बच्चों ने जो पौधे स्कूल या फिर अपने घर और आसपास की जगहों पर लगाई हैं, उनकी जिओ टैगिग करनी है। इस साल करीब 58 हजार पौधे लगाए जाने हैं। इस वक्त जिओ टैगिग करने का कार्य धीमा है। इसलिए शिक्षा निदेशक ने सभी राजकीय स्कूलों को 10 अगस्त को खोलने के आदेश दिए हैं। छठी से 12वीं कक्षा तक के सभी बच्चों को स्कूल में जाना होगा। राजकीय स्कूलों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। 10 अगस्त को दूसरा शनिवार है, परंतु इस बार छुट्टी नहीं होगी। टीचर बच्चों के साथ वहां जाएंगे जहां पर उन्होंने पौधगीरी अभियान के तहत पौधा लगाया था, जिसकी जीपीएस लोकेशन के साथ जिओ टैगिग की जाएगी। मोबाइल एप भी ठीक से नहीं कर रहा काम

इस साल शिक्षा विभाग ने पौधगीरी नाम से मोबाइल एप भी बनाया है। इसके माध्यम से पौधों की जिओ टैगिग की जा सकती है, परंतु यह मोबाइल एप भी ठीक से काम नहीं कर रहा। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान प्रदीप सरीन का कहना है कि ग्रामीण एरिया में नेटवर्क नहीं होने से एक पौधे की जिओ टैगिग करने में ही 20 मिनट से ज्यादा का समय लगता है। उनका कहना है कि जिओ टैगिग का काम अध्यापकों के बजाय सक्षम योजना के तहत युवाओं से कराना चाहिए था। सभी अध्यापकों का आना जरूरी : बीईओ

बीईओ जगाधरी जय सिंह जुल्का का कहना है कि शनिवार को छठी से 12वीं तक के बच्चों व स्टॉफ को स्कूल में आना जरूरी है। इस दिन पौधों की टैगिग होगी। प्राइमरी बच्चों और स्टाफ की छुट्टी रहेगी। आठ अगस्त तक ब्लॉक अनुसार पौधों की जिओ टैगिग

साढौरा 37 प्रतिशत

बिलासपुर 32 प्रतिशत

छछरौली 27 प्रतिशत

सरस्वती नगर 25 प्रतिशत

रादौर 17 प्रतिशत

जगाधरी 09 प्रतिशत

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी