रोडवेज वर्कशाप में हवन के दौरान डाली आहुति

जिले में मंगलवार को विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में रोडवेज यमुनानगर की वर्कशॉप में विश्वकर्मा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडित आचार्य कमलेश शास्त्री ने विधि विधान के साथ जहां पूजा अर्चना करवाई वहीं हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई। इस उत्सव के रूप में मनाने को लेकर वर्कशॉप में स्थित मंदिर को खूब सजाया संवारा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 07:40 AM (IST)
रोडवेज वर्कशाप में हवन के दौरान डाली आहुति
रोडवेज वर्कशाप में हवन के दौरान डाली आहुति

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिले में मंगलवार को विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में रोडवेज यमुनानगर की वर्कशॉप में विश्वकर्मा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडित आचार्य कमलेश शास्त्री ने विधि विधान के साथ जहां पूजा अर्चना करवाई, वहीं हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई। इस उत्सव के रूप में मनाने को लेकर वर्कशॉप में स्थित मंदिर को खूब सजाया संवारा गया। इसके बाद पंडित ने मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान की प्रतिमा को स्नान कराया। नए वस्त्र धारण करवाएं। बाद में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में देवेंद्र कुमार मुख्य यजमान के तौर पर उपस्थित थे। पंडित आचार्य कमलेश शास्त्री ने विश्वकर्मा पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। रोडवेज यूनियन के प्रधान रविद्र सिंह और वरयाम सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष विश्वकर्मा पूजा का उत्सव वर्कशॉप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यज्ञ के बाद झंडा रस्म अदा की गई। बाद में भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर भवानी दत्त भट्ट, लुकरन शर्मा, सोहनलाल, रामकुमार, करनैल सिंह ,शीशपाल वालिया,धीरा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी