नियम 134ए : रिजल्ट नहीं आने पर टूटा सब्र, नारेबाजी कर लौटे अभिभावक

जागरण संवाददाता यमुनानगर जिस उत्साह के साथ 134ए का रिजल्ट देखने के लिए अभिभावक बृहस्पति को परेशान हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 02:10 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:57 AM (IST)
नियम 134ए : रिजल्ट नहीं आने पर टूटा सब्र, नारेबाजी कर लौटे अभिभावक
नियम 134ए : रिजल्ट नहीं आने पर टूटा सब्र, नारेबाजी कर लौटे अभिभावक

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

जिस उत्साह के साथ 134ए का रिजल्ट देखने के लिए अभिभावक बृहस्पतिवार को बीईओ कार्यालय में पहुंचे थे उतने ही दुखी मन से विभाग को कोसते लौट गए। शिक्षा विभाग ने दावा किया कि 18 अप्रैल को 134ए का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले दोपहर को रिजल्ट आने की बात कही गई और फिर शाम का नोटिस लगाया। नतीजा यह हुआ कि एक संगठन ने लोगों नारेबाजी शुरू कर दी। जब रिजल्ट नहीं आया तो हताश होकर अभिभावक लौट गए। सुबह नौ बजे ही जुट गए थे लोग

134ए के तहत हुए टेस्ट का रिजल्ट बीईओ स्तर पर ही घोषित किया जाना था। रिजल्ट की लिस्ट बीईओ कार्यालय में लगानी थी। लोगों को बताया था कि दोपहर 12 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। परंतु अभिभावक सुबह नौ बजे ही अपने बीईओ कार्यालय में एकत्रित होना शुरू हो गए। 12 बजे के करीब समय पहुंचने पर लोगों के दिलों की धड़कन ये सोच कर बढ़ती जा रही थी कि उनके बच्चों को पसंदीदा स्कूल में नाम आएगा या नहीं। लोग बार-बार रिजल्ट के बारे में पूछते नजर आए। जगाधरी बीईओ कार्यालय से 12 बजे बताया कि एक बजे रिजल्ट जारी होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक बजकर 10 मिनट पर लोगों को बताया कि अभी कुछ जिलों में विभाग को अपना रिजल्ट नहीं भेजा है। इसलिए इसमें देरी हो रही है। अब शाम छह बजे रिजल्ट घोषित हो सकता है। दोपहर बाद टूटा लोगों का सब्र

जब लोगों को बताया गया कि रिजल्ट शाम छह बजे घोषित हो सकता है तो उन्होंने नारेबाजी कर दी। कभी इंकलाब जिदाबाद तो कभी मुर्दाबाद के नारे लगे। महिलाओं ने कहा कि उनको मूर्ख बनाया जा रहा है। वे सुबह से खड़े हैं। हर बार रिजल्ट को लेकर कोई न कोई बहाना बना दिया जाता है। इस पर उनसे बात करने के लिए बीईओ जय सिंह जुल्का बाहर आए। उन्होंने लोगों को संतुष्ट करने के लिए अपने मोबाइल पर शिक्षा विभाग की ओर से भेजे जा रहे मैसेज भी दिखाए। लोगों को शांत करने के लिए बीईओ ने एक नोटिस लगवाया जिस पर लिखा था कि रिजल्ट शाम को छह बजे आ सकता है। इसे वेबसाइट पर ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। लोगों ने इस नोटिस का मोबाइल से फोटो खींचा और सोशल मीडिया पर शेयर किया। एक महिला से पूछा कि वह फोटो क्यों खींच रही है। इस पर तो केवल एक लाइन ही लिखी है। इस पर महिला ने जवाब दिया कि वह घर जाकर समय बर्बाद करने की बात घर बताएगी। सभी जिलों के कारण दिक्कत हुई : जय सिंह

बीईओ जगाधरी जय सिंह जुल्का ने बताया कि कुछ जिलों ने 134ए का रिजल्ट मुख्यालय में नहीं भेजा है। इस कारण दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका। विभाग पूरे प्रदेश में एक साथ रिजल्ट जारी करेगा। फोटो : 24

सारा काम छोड़ कर आए थे : आशा

हरबंसपुरा की आशा ने बताया कि वे अपना सारा काम छोड़ कर यहां आए थे। परंतु रिजल्ट नहीं मिलने के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। उनका तो पूरा महीना ही 134ए में खराब हो गया। फोटो : 25

बेवजह परेशान कर रहे हैं : पूनम

आइटीआइ रोड निवासी पूनम ने बताया कि उसके बेटे ने छठी कक्षा में दाखिले के लिए टेस्ट दिया था। अभिभावकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जब रिजल्ट ही जारी नहीं करना था तो यहां पर हजारों लोगों को क्यों बुलाया। फोटो : 26

जल्द रिजल्ट जारी हो : किरण

गांधी नगर की किरण का कहना है कि शिक्षा विभाग को रिजल्ट जारी करना चाहिए, जिससे कि वे अपने बच्चों का दाखिला करा सकें। बेटे ने सातवीं कक्षा के लिए टेस्ट दिया था। अप्रैल माह तो ऐसे ही निकल गया। यदि दाखिला नहीं मिला तो पढ़ाई प्रभावित होगी। फोटो : 27

पति को काम से छुट्टी लेनी पड़ी : सुमन भट्ट

आटीआइ के नजदीक रहने वाली सुमन भट्ट ने बताया कि वह पति के साथ बच्चे का रिजल्ट देखने आई थी। बेटे ने दूसरी कक्षा के लिए टेस्ट दिया था। बीईओ कार्यालय में उनका पूरा दिन खराब हो गया। उसके पति ने काम से छुट्टी ली थी। फोटो : 28

बच्चे ही नहीं हम भी परेशान हैं : किरण धारिया

वीना नगर कैंप की किरण धारिया का कहना है कि 134ए के तहत दाखिला लेने के लिए बच्चों के साथ-साथ हम भी परेशान हैं। अभिभावकों को कभी दस्तावेज बनाने तो कभी टेस्ट के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। सरकार को चाहिए परेशान करने के बजाय बच्चों को जल्द दाखिला दिलवाए।

chat bot
आपका साथी