नेशनल चैंपियनशिप से पांच गोल्ड जीतकर लौटी टीम का किया स्वागत

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम शहर में रोलर स्के¨टग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 56वीं नेशनल रोलर स्के¨टग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 10:43 PM (IST)
नेशनल चैंपियनशिप से पांच गोल्ड जीतकर लौटी टीम का किया स्वागत
नेशनल चैंपियनशिप से पांच गोल्ड जीतकर लौटी टीम का किया स्वागत

जागरण संवाददाता, जगाधरी : आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम शहर में रोलर स्के¨टग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 56वीं नेशनल रोलर स्के¨टग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 18 से 24 दिसंबर तक विभिन्न आयु वर्गों में किया गया।

इस प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। 5 गोल्ड, 5 रजत व दो कांस्य पदक के साथ हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा टीम के कोच विशाल बक्शी ने बताया की जूनियर लड़कों के आयु वर्ग में टीम का संघर्ष पूर्ण मुकाबला चंडीगढ़ की टीम के साथ हुआ। टीम कप्तान अर्जुन बक्शी ने 3 गोल कर टीम को 3-2 के स्कोर से स्वर्ण पदक जिताया। गोलकीपर देवांश आनंद , पार्थ , सिद्धांत जैन व् अभिषेक ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीनियर लड़कियों के वर्ग में टीम का फाइनल मुकाबला तेलंगाना की टीम के साथ हुआ। मणि कंबोज ने शुरुआती दौर में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हरियाणा टीम के तरफ से वैशाली शर्मा, प्रभनीत कौर , सुमन ¨सह, ने आक्रामक खेल दिखाया। फाइनल मैच 9-2 के विशाल अंतर से जीत लिया। इस प्रतियोगिता में सोहिल गर्ग व विक्रांत ¨सह ने रजत पदक पहल , लावण्या , अवनि , रिद्धिमा , अनुवि , कार्तिक , कृष्ण गौतम ने कांस्य पदक जीता। स्वागत स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल स्थित स्के¨टग ¨रक में किया गया। इस अवसर पर सचिन पंजेटा, विशाल कुमार, विजय कौशिक, रमन छाबरा , दिलीप शर्मा , मंजीत ¨सह, राकेश सैनी, , संजीव आननद , सुनील पंजेटा, केवल बेदी, मनीत बत्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी