ट्रांसपोर्टर से 40 हजार रुपये छीनकर फरार हुआ सब्जी विक्रेता

जिस व्यक्ति पर रुपये छीनने का आरोप है ट्रांसपोर्टर ने दो मिनट पहले उससे ही सब्जी खरीद थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 04:50 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 04:50 AM (IST)
ट्रांसपोर्टर से 40 हजार रुपये छीनकर फरार हुआ सब्जी विक्रेता
ट्रांसपोर्टर से 40 हजार रुपये छीनकर फरार हुआ सब्जी विक्रेता

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

सरोजनी कालोनी पार्क के पास रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाला ट्रांसपोर्टर से 40 हजार रुपये, एटीएम, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज छीनकर फरार हो गया। जिस व्यक्ति पर रुपये छीनने का आरोप है ट्रांसपोर्टर ने दो मिनट पहले उससे ही सब्जी खरीद थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने सब्जी विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

करनाल के गांव गोल्ली (बतला) निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रांसपोर्टर का काम करता है। इन दिनों लक्ष्मी नगर में खुशवंत सैनी के मकान में किराये पर रहता है। 27 मई की रात वह ट्रक में बैठक कर पानीपत से यमुनानगर आया था। वह ट्रक से कमानी चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने रुक गया। मंदिर के पास ही एक रेहड़ी खड़ी थी। घर जाते समय वह रेहड़ी पर सब्जी लेने लग गया। तब रेहड़ी के पास एक महिला व व्यक्ति भी खड़े थे। सब्जी लेने के बाद वह पैदल ही घर जा रहा था। जैसे ही सरोजनी कालोनी में स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से वही सब्जी की रेहड़ी लगाने वाला व्यक्ति आया और उससे 39800 रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस व बाइक के दस्तावेज छीन कर फरार हो गया। जब उसने शोर मचाया तो वह स्कूल वाली गली की तरफ भाग गया। आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए जिनकी मदद से उसने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मौके का मुआयना किया।

chat bot
आपका साथी