राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में रेवाड़ी ओवरऑल चैंपियन

डीएवी कन्या महाविद्यालय यमुनानगर में 25वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में उपायुक्त मुकुल कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय उत्सव में हरियाणा के 22 जिलों से आए लगभग 700 प्रतिभागी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। रेवाडी विजेता बना। इसको डीसी ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 09:15 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 09:15 AM (IST)
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में रेवाड़ी ओवरऑल चैंपियन
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में रेवाड़ी ओवरऑल चैंपियन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : डीएवी कन्या महाविद्यालय यमुनानगर में 25वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में उपायुक्त मुकुल कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय उत्सव में हरियाणा के 22 जिलों से आए लगभग 700 प्रतिभागी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। रेवाडी विजेता बना। इसको डीसी ने सम्मानित किया। उपायुक्त मुकुल कुमार ने 25वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में आए हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार-जीत तो होती रहती है।

नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित इनमें लोक नृत्य, माइम, शास्त्रीय संगीत, नाटक, हरियाणवी स्किट, फोग डांस, फोग सांग, शास्त्रीय गायन हिदूस्तानी, सभी शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता, शास्त्रीय गायन कर्नाटकी, सभा वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं, अप्रतियोगिता श्रेणी, लोक गीत, समूह नृत्य हरियाणवी, आर्केस्ट्रा, मिमिक्री इस प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उपायुक्त ने 25वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को 10 हजार रुपये प्रथम, 7500 रुपये द्वितीय, पांच हजार रुपये तृतीय स्थान रहने वाले विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ये रहे परिणाम

उन्होंने बताया कि इस युवा उत्सव प्रतियोगिताओं में ओवर ऑल चैंपियन शिप विनर रेवाड़ी, ओवर ऑल रनरअप कैथल व ओवर ऑल थ्रड यमुनानगर जिला रहा। इसी प्रकार फॉग डांस में प्रथम रोहतक, द्वितीय कैथल व पानीपत व तृतीय अंबाला व यमुनानगर रहा, फॉग सॉग हिसार प्रथम, पानीपत व कैथल जिला द्वितीय व अंबाला व यमुनानगर जिला तृतीय रहा। वन एक्ट प्ले में फरीदाबाद जिला प्रथम, द्वितिय भिवानी जिला व चरखी दादरी तृतीय रहा। नान कम्पैटीटैटिव सेक्शन में प्रथम जींद जिला, द्वितीय रिवाड़ी व तृतीय स्थान पर कुरुक्षेत्र व रोहतक जिला रहा। क्लासिकल वोकल हिदूस्तानी में फरीदाबाद के नकुल मल्होत्रा प्रथम, यमुनानगर के दिनेश कश्यप द्वितीय व कुरुक्षेत्र के आशुतोष शर्मा तृतीय, क्लासिकल वोकल कर्नाटकी में रिवाड़ी की विजेता प्रथम रही। हरमोनियम में गुरुग्राम के ऋषि शर्मा प्रथम, अंबाला के प्रथम विधान द्वितीय व करनाल के लक्ष्य तिवारी तथा यमुनानगर के जय कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि गिटार प्रतियोगिता में अंबाला के तुशव प्रथम, यमुनानगर के दिनेश कश्यप द्वितीय व कुरुक्षेत्र के आशुतोष शर्मा तृतीय रहे। तबला प्रतियोगिता में कैथल के इरफान हुसैन खान ने प्रथम, यमुनानगर के दिनेश कश्यप द्वितीय तथा गुरुग्राम आयुष मुखर्जी व भिवानी के अजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सितार वादन में रोहतक के महेंद्र जांगड़ा प्रथम, अम्बाला की मेघा द्वितीय व पंचकूला के शुभम तथा रिवाड़ी के मनीष तृतीय रहे। बांसुरी प्रतियोगिता में पंचकूला के मोहित प्रथम, करनाल के दीपक द्वितीय व जींद के प्रदीप तृतीय रहे। मणीपुरी डांस में प्रथम रिवाड़ी की विजेता रही। उड़ीसी डांस में प्रथम रिवाड़ी की विजेता, द्वितीय पंचकूला की महक कटारिया रही। भारत नाट्यम में प्रथम रेवाड़ी की विजेता, फरीदाबाद की साक्षी गौड़ द्वितीय व पंचकूला की मनुश्रया तृतीय रही। कथक नृत्य में कैथल का सन्नी कुमार प्रथम,कुरूक्षेत्र की श्रद्धा द्वितीय व पंचकूला की बबीता तृतीय रही।

chat bot
आपका साथी