सरस्वती नगर से हेलीकॉप्टर में दुल्हल लेकर आया रत्तुवाला का सुखविद्र

उपमंडल के गांव रत्तुवाला का सुखविद्र कुमार उर्फ लक्की बुधवार को हैलीकाप्टर में बारात लेकर गया। सुखविद्र डीसी कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:50 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 08:50 AM (IST)
सरस्वती नगर से हेलीकॉप्टर में दुल्हल लेकर आया रत्तुवाला का सुखविद्र
सरस्वती नगर से हेलीकॉप्टर में दुल्हल लेकर आया रत्तुवाला का सुखविद्र

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : उपमंडल के गांव रत्तुवाला का सुखविद्र कुमार उर्फ लक्की बुधवार को हैलीकाप्टर में बारात लेकर गया। सुखविद्र डीसी कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।

हैलीकॉप्टर लैडिग के लिए गांव के मुख्य मार्ग पर दो एकड़ जमीन अधिग्रहण किया हुआ था। गांव में पहली बार हैलीकाप्टर से बारात जाती देख ²श्य देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दूल्हे भाई मामचंद ने बताया कि कंपनी को दिए समय के अनुसार देहरादून से हैलीकाप्टर गांव में ग्यारह बज कर पांच मिनट पर पहुंच गया। जिसमें सुखविद्र उसका मां पालो देवी, पिता फूलचंद, भाभी छीमा देवी, कोहिनूर, चंचल, सिघाल बारात लेकर सरस्वती नगर के लिए निकले। सरस्वती नगर में हैलीकाप्टर ग्यारह बजकर तीस मिनट में पहुंच गया। इसके बाद सरस्वती नगर में विवाह स्थल पर बार दीवारी, जय माला सहित सभी रस्में पूरी की गई इसके पश्चात दो बज कर 31 मिनट पर हैलीकाप्टर में सुखविद्र सिंह अपनी नई नवेली दुल्हन कुसुम को लेकर बैठा ओर परिवार के सदस्यों के साथ गांव रतुवाला में दो बज कर छप्पन मिनट पर पहुंच गया। गांव में पहुंचते ही परिवार की महिलाओं ने रस्म व रीति रिवाजों के साथ दुल्हन का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी