रैली निकालकर पोषण के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : गुरु नानक ग‌र्ल्स कॉलेज संतपुरा में न्यूट्रिशन मंथ का आयोजन किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस आयोजन के दूसरे दिन जीएनजी की छात्राओं ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन, हैदराबाद व इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा दी गई थीम Þगो फरदर विद फूडÞ को मध्यनजर रखते हुए जागरूक रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:33 AM (IST)
रैली निकालकर पोषण के प्रति किया जागरूक
रैली निकालकर पोषण के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : गुरु नानक ग‌र्ल्स कॉलेज संतपुरा में न्यूट्रिशन मंथ का आयोजन किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस आयोजन के दूसरे दिन जीएनजी की छात्राओं ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन, हैदराबाद व इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा दी गई थीम Þगो फरदर विद फूडÞ को मध्यनजर रखते हुए जागरूक रैली निकाली गई।

कॉलेज ¨प्रसिपल डॉ. व¨रद्र गांधी ने बताया कि रैली कॉलेज से निकल कर फव्वारा चौक, प्यारा चौक से मॉडल टाउन पहुंची। छात्राओं ने रास्ते में सभी को फूड्स से जुड़े मिथकों से भी अवगत कराया। जनता ने भी छात्राओं की इस पहल को काफी सराहा। फूड एंड न्यूट्रिशन विभाग की डॉ. प्रभजोत कौर ने कहा कि इस रैली का मकसद जन जन में पोषण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इससे देश में खासकर युवा पीढ़ी में कुपोषण को कम करने में मदद मिलेगी। इसी श्रंखला में हर महीने न्यूट्रिटिव प्रोडक्ट्स बनाकर कॉलेज में एक्सहिबिशन कम सेल लगाई जाएगी। डॉ. निरुपमा सैनी, डॉ. वंदना, डॉ. संदीप रीना, गीता राणा, हरजीत, सर्वजीत कौर, रेशु गोयल, शिवानी हरित, शालू चौधरी, पूजा कंबोज उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी