महाराजा अजमीढ़ का ऋणी रहेगा समाज : वर्मा

मैढ क्षत्रिय सर्वणकार समाज की ओर वैश भवन में समाज के आदि पुरुष अजमीढ़ की जयंती मनाई गई। स्वर्णकार सभा के प्रधान राज कुमार वर्मा की अध्यक्ष्ता में सचिव राजेश वर्मा प्रमोद वर्मा सन्नी वर्मा चमन लाल वर्मा पंकज वर्मा गिरधारी लाल सचिन रोहित वर्मा आदि ने शिरकत कर महाराजा अजमीढ़ के चित्र पर तिलक पुष्पा अर्पित कर आरती पूजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:40 AM (IST)
महाराजा अजमीढ़ का ऋणी रहेगा समाज : वर्मा
महाराजा अजमीढ़ का ऋणी रहेगा समाज : वर्मा

संस, बिलासपुर : श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से वैश्य भवन में समाज के आदि पुरुष अजमीढ़ की जयंती मनाई गई। स्वर्णकार सभा के प्रधान राज कुमार वर्मा की अध्यक्ष्ता में सचिव राजेश वर्मा, प्रमोद वर्मा, सन्नी वर्मा, चमन लाल वर्मा, पंकज वर्मा, गिरधारी लाल, सचिन, रोहित वर्मा आदि ने शिरकत कर महाराजा अजमीढ़ के चित्र पर तिलक, पुष्पा अर्पित कर आरती पूजन किया।

राज कुमार वर्मा ने कहा कि समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा, उन्होंने ऐसी विद्या प्रदान की जिससे उनके वंशज कुशल पूर्वक सामाजिक ,पारिवारिक जीवन यापन के दायित्व का निर्वाह कर रहे है। लोगों को महाराज अजमीढ़ के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। प्रमोद वर्मा ने कहा कि अजमीढ़ को आभूषण व खिलौने बनाने का शौक था, जिसे समाज के युवा अपने व्यवसाय के रूप में लेकर नए सोच के साथ निष्ठा से कार्य करे तो आगे बढ़ सकते है। महाराजा अजमीढ़ देव धर्म-कर्म में विश्वास रखते थे, उन्हें खिलौने तथा आभूषण बनाने का बेहद शौक था। अपने इसी शौक के चलते वे अनेक प्रकार के खिलौने, बर्तन और आभूषण बनाकर उन्हें अपने प्रियजनों को भेंट किया करते थे। अजमीढ़ देव एक महान क्षत्रिय पराक्रमी राजा के रूम में मान्य थे।राजस्थान में प्रसिद्ध अजमेर शहर बसाकर मेवाड़ की नींव रखने वाले महाराज अजमीढ़ जी, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष माने जाते हैं।

chat bot
आपका साथी