एसडीएम के आश्वासन पर राजन अरोड़ा व अमित सेतिया का अनशन खत्म

बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल द्वारा सीएचसी में चार चिकित्सकों की तुरंत प्रभाव से तैनाती की घोषणा किए जाने के बाद राजन अरोड़ा व अमित सेतिया ने तीन दिन से जारी अनशन खत्म कर दिया। एसडीएम ने दोनों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया। सीएचसी में चिकित्सकों तथा मूलभूत सुविधाओं की कमी के विरोध में राजन अरोड़ा व अमित सेतिया ने गणतंत्र दिवस पर तीन दिवसीय अनशन शुरु किया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 06:29 PM (IST)
एसडीएम के आश्वासन पर राजन अरोड़ा व अमित सेतिया का अनशन खत्म
एसडीएम के आश्वासन पर राजन अरोड़ा व अमित सेतिया का अनशन खत्म

संवाद सहयोगी, साढौरा : बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल द्वारा सीएचसी में चार चिकित्सकों की तुरंत प्रभाव से तैनाती की घोषणा किए जाने के बाद राजन अरोड़ा व अमित सेतिया ने तीन दिन से जारी अनशन खत्म कर दिया। एसडीएम ने दोनों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया। सीएचसी में चिकित्सकों तथा मूलभूत सुविधाओं की कमी के विरोध में राजन अरोड़ा व अमित सेतिया ने गणतंत्र दिवस पर तीन दिवसीय अनशन शुरु किया था। हालांकि इस दौरान 27 जनवरी को सीएमओ डा.विजय दहिया ने सीएचसी में तुरंत प्रभाव से दो चिकित्सकों की तैनाती करते हुए एक दो दिन में यहां से डेपुटेशन पर गए दो चिकित्सकों की डेपूटेशन रद करवाने का वादा किया। लेकिन दोनों अनशनकारी उनकी बात से सहमत होने की बजाए सीएचसी की हालत देखने के लिए अनिल विज को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। शुक्रवार तो तीन दिन का सांकेतिक अनशन पूरा होने के बाद दोनों ने अपनी मांग को मनवाने के लिए शनिवार से आमरण अनशन शुरु करने की चेतावनी दे दी। इसी दौरान आज सुबह भाजपा नेताओं सुमित जैन, नवीन भसीन, मंडल प्रधान पवन सैनी, नपा के पूर्व प्रधान प्रेम भसीन, गोशाला के महंत शोभादास, सूरज ओबराय व जिप के निवर्तमान उपाध्यक्ष अनिल संधू ने उन्हें एसडीएम की बात मानने पर राजी कर लिया। इसके बाद ही एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने धरना स्थल पर पहुंचकर अनशन खत्म करवाया। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि नागरिकों द्वारा गठित 21 सदस्यीय कमेटी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मिलकर नए भवन के निर्माण की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। एसडीएम ने प्रशासनिक स्तर पर स्वयं इसमें भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। राजन अरोड़ा व अमित सेतिया ने कहा कि 15 दिन बाद वह सीएचसी की हालत को रिव्यू करेंगे। अगर हालत में सुधार न हुआ तो फिर से धरना शुरु कर दिया जाएगा। इस मौके पर सुधीर भल्ला, अशोक मेहता, अविनाश कालड़ा, सचदेव चुघ, मनोज कालड़ा, कुलविद्र चड्ढा, राघव गर्ग, संजीव सैनी, दिलावर खान व पंकज चुघ भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी