पीडब्ल्यूडी किसानों की जमीन कर रहा इस्तेमाल, नहीं दिया मुआवजा, किसानों ने जताया रोष

पीडब्ल्यूडी पिछले करीब तीन वर्षों से किसानों की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन अभी तक किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं दिया। किसानों का आरोप है कि मुआवजे को लेकर वह लगातार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे है लेकिन अधिकारियों का रवैया संतोष जनक नहीं है। गुस्साए किसानों ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 06:40 PM (IST)
पीडब्ल्यूडी किसानों की जमीन कर रहा इस्तेमाल, नहीं दिया मुआवजा, किसानों ने जताया रोष
पीडब्ल्यूडी किसानों की जमीन कर रहा इस्तेमाल, नहीं दिया मुआवजा, किसानों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, रादौर : पीडब्ल्यूडी पिछले करीब तीन वर्षों से किसानों की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन अभी तक किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं दिया। किसानों का आरोप है कि मुआवजे को लेकर वह लगातार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे है लेकिन अधिकारियों का रवैया संतोष जनक नहीं है। गुस्साए किसानों ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसान शुभम, विपिन, जोनी, हैप्पी, मनीष कुमार, हरजीत सिंह, मायाराम, खजान, अनिल, गुरमेज, राजकुमार व कर्मबीर का कहना है कि संधाला गांव के पास यमुना नदी के नगली घाट पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर क्षेत्र के बहुत से किसानों की जमीन का अधिग्रहण सरकार की ओर से किया गया है। ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी के अधीन है। निर्माण कार्य पिछले करीब तीन वर्ष से चल रहा है। किसानों का कहना है कि उनकी जमीन ओवरब्रिज के रास्ते में आती है। जिस पर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जब से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है तब से विभाग उनकी जमीन को इस्तेमाल कर रहा है। मार्च महीने में विभाग ने जमीन की रजिस्ट्री भी अपने नाम करा ली। लेकिन अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा अब तक नहीं दिया। अपनी जमीन के मुआवजे के लिए वह अधिकारियों के दफ्तरों में जाते है तो अधिकारी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा कि जल्द ही किसान इस दिशा में सख्त निर्णय लेंगे। मामले को लेकर जब विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी सेल डीड की कापी उनके पास नहीं पहुंची है। जब पहुंचेगी तो किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी