लोकसभा चुनाव में मोदी की विचारधारा को जनता ने दिया समर्थन : जुयाल

लोकसभा चुनाव में भाजपा व उसके सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत मिला है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा के बल पर मिला है क्योंकि इस चुनाव में प्रमुख मुद्दे गौण रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रवाद मुद्दा प्रमुख रुप से एक विचारधारा बनकर उभरा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 07:39 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 07:39 AM (IST)
लोकसभा चुनाव में मोदी की विचारधारा को जनता ने दिया समर्थन : जुयाल
लोकसभा चुनाव में मोदी की विचारधारा को जनता ने दिया समर्थन : जुयाल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने मोदी की विचारधारा का समर्थन किया है। आज मोदी एक व्यक्तित्व ही नहीं हैं, बल्कि एक विचारधारा बनकर उभरे हैं। उन्होंने मंगलवार को शहर के गोबिदपुरी मार्ग स्थित होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा व उसके सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत मिला है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा के बल पर मिला है, क्योंकि इस चुनाव में प्रमुख मुद्दे गौण रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रवाद मुद्दा प्रमुख रुप से एक विचारधारा बनकर उभरा। जिसे देश की जनता ने अपना भरपूर समर्थन दिया। खास बात तो यह रही कि इस बार का लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं मोदी बनाम राहुल के बीच लड़ा गया। इसमें मोदी की विचारधारा को भरपूर समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्यभर में अधूरे पड़े सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव से पहले प्रदेश भर में निर्धारित किए गए सभी विकास कार्य पूरे किए जाने को लेकर लगातार विधायकों, मंत्रियों व अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं। आज प्रदेश भर के हर क्षेत्र में समान रूप से बिना भेदभाव के विकास कार्य किए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुमित गुप्ता भी उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी