निष्ठापूर्वक ड्यूटी निभाएं माइक्रो ऑब्जर्वर : डॉ. मसूद

साढौरा व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. मसूद अख्तर ने सभी माईक्रो ऑब्जर्वर की बैठक ली। उनको निर्देश दिए चुनाव के दौरान ईमानदारी व निष्ठापूर्वक अपनी भूमिका निर्वाह करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:35 AM (IST)
निष्ठापूर्वक ड्यूटी निभाएं माइक्रो ऑब्जर्वर : डॉ. मसूद
निष्ठापूर्वक ड्यूटी निभाएं माइक्रो ऑब्जर्वर : डॉ. मसूद

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : साढौरा व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. मसूद अख्तर ने सभी माईक्रो ऑब्जर्वर की बैठक ली। उनको निर्देश दिए चुनाव के दौरान ईमानदारी व निष्ठापूर्वक अपनी भूमिका निर्वाह करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी को विशेष सहयोग दें। यदि किसी पीठासीन अधिकारी को चुनाव के दौरान दिक्कत आती है तो मिलकर हल करना होगा। राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों के सामने मॉकपोल करवाएं। ईवीएम को खाली करके दिखाएं, चुनाव में एजेंट की संतुष्टि जरूरी है। शाम 5 बजे के आसपास यह भी पता लगाना है कि कितने वोट डल चुके है और कितने मतदाता लाइन में हैं। सभी मतदाता सायं 6 बजे तक मतदान करें इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें।

chat bot
आपका साथी