30 को नौ घंटे ब्लॉक रहेगा जगाधरी वर्कशॉप-दराजपुर रेल मार्ग

30 नवंबर को सोच-समझ कर रही रेल से सफर करने का कार्यक्रम बनाए। क्योंकि इस दिन जगाधरी वर्कशाप-दराजपुर रेलवे मार्ग पर रेलवे की ओर से नौ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 06:20 AM (IST)
30 को नौ घंटे ब्लॉक रहेगा जगाधरी वर्कशॉप-दराजपुर रेल मार्ग
30 को नौ घंटे ब्लॉक रहेगा जगाधरी वर्कशॉप-दराजपुर रेल मार्ग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : 30 नवंबर को सोच-समझ कर रही रेल से सफर करने का कार्यक्रम बनाए। क्योंकि इस दिन जगाधरी वर्कशॉप-दराजपुर रेलवे मार्ग पर रेलवे की ओर से नौ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इस दिन 104-सी के बीच लेवल क्रॉसिग और सी के बीच लेवल हाईट सब वे के निर्माण का कार्य होना है। सहारनपुर-दारजपुर-सरस्वतीनगर सुबह 8.50 से शाम 5.40 तक बंद रहेगा।

ये ट्रेन रहेंगी रद

1. 54541 मेरठ सिटी-अंबाला कैंट पैसेंजर सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच चलती है।

2. 54540 अंबाला कैंट-निजामुद्दीन पैसेंजर यात्रा 30.11.19 को अंबाला कैंट-सहारनपुर के बीच चलती है।

3. अंबाला कैंट-दिल्ली के बीच ट्रेन संख्या 54304 कालका-दिल्ली पैसेंजर को।

4. 54539 निजामुद्दीन-अंबाला कैंट पैसेंजर सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच चलती है।

5. सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच सहारनपुर-नंगलदम पैसेंजर

6. 14712 श्री गंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस अम्बाला कैंट-हरिद्वार ।

7. 14711 हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस हरिद्वार-अंबाला कैंट

8. 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस यात्रा की सहारनपुर-चंडीगढ़ ।

9. चंडीगढ़-लखनऊ जर्नी कॉमनिग चंडीगढ़-सहारनपुर के बीच।

10. 12053 हरिद्वार-अम्बाला कैंट के बीच हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस ।

11. 2054 अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच चलने वाली यात्रा।

12. 1947 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच

13. हरिद्वार-अंबाला कैंट के बीच हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस ।

इनका किया डायवर्ट

1. 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस यात्रा की कमांडिग को मुरादाबाद-गाजियाबाद-दिल्ली-पानीपत-अंबाला कैंट के रास्ते।

2. रेलगाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस जर्नी कमांडिग अंबाला कैंट-पानीपत-दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते।

3. 12326 नंगलदाम-कोलकाता एक्सप्रेस यात्रा कमांडिग अंबाला कैंट-पानीपत-दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते।

4 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस को अंबाला कैंट-पानीपत- दिल्ली- गाजियाबाद- मुरादाबाद के रास्ते शुरू हुआ।

यह रिशेड्यूल

1. 54531 अंबाला कैंट-कालका पैसेंजर जेसीओ पूर्व अंबाला कैंट को रिशेड्यूल किया। रेलवे के डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि 30 नवंबर का मेगा ब्लॉक लिया है। इस दिन नौ घंटे का ब्लॉक है। कई गाड़ियों को रद किया गया। बहुत के रुट के बदले गए।

chat bot
आपका साथी