रक्तदान से नहीं आती कोई कमजोरी : अरोड़ा

स्वामी विवेकानंद स्कूल थापर ग्राउंड की ¨प्रसिपल स्व. रितु छाबड़ा की याद में श्री गणेश इंटरटेनमेंट एंड हम्यूनिटी सर्विस सोसाइटी की ओर से सिविल अस्पताल में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:24 PM (IST)
रक्तदान से नहीं आती कोई कमजोरी : अरोड़ा
रक्तदान से नहीं आती कोई कमजोरी : अरोड़ा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : स्वामी विवेकानंद स्कूल थापर ग्राउंड की ¨प्रसिपल स्व. रितु छाबड़ा की याद में श्री गणेश इंटरटेनमेंट एंड हम्यूनिटी सर्विस सोसाइटी की ओर से सिविल अस्पताल में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएस डॉ. विजय दहिया उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं द्वारा 47 यूनिट रक्त दान किया गया।

विधायक अरोडा ने कहा कि इस रक्त दान शिविर का आयोजन दिवंगत मुख्य अध्यापिका की स्मृति में किया गया है। रक्त दान शिविर का आयोजन ही रितु छाबड़ा को सच्ची श्रद्धांजलि है, क्योकि रक्त दाताओं द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचाने के काम आएगा। डॉ. दहिया ने कहा कि रक्त दान शिविर का आयोजन करते रहते हैं, ताकि जरूरतमंद मरीजों को व खास तौर पर थैलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चों को निर्बाध रूप से रक्त मिलता रहे। कोई भी व्यक्ति साल में तीन बार रक्त दान कर सकता है और क्योकि रक्त का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है, इसलिये स्वैच्छिक रक्त दाताओं द्वारा दिया गया रक्त ही मरीजों के काम आता है। रोहनी छाबड़ा, अनिता छाबडा, विनय छाबडा, अभय छाबडा, किरण भाटिश, हरप्रीत ¨सह, सतनाम ¨सह, जगरूप ¨सह, अभय सैनी, गिन्नी भाटिया, रेखा भाटीया, हिमांशु कुमार, शक्ति अरोडा, अजय शर्मा, मेहक, मोनिका अरोड़ा, वरूण शर्मा आदि ने रक्तदाता किया। 20 जनवरी को प्रधानाध्यापिका की याद में कैंडल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर पवन बिट्टू नितिन कपूर (जिला महामंत्री यूवा मोर्चा), शक्ति अरोडा, गगन साहनी, विनोद मरवाह (पार्षद), अभिषेक मोदगिल (पार्षद), भावना, सारिका शर्मा, नीलम बंसल, रोकी सांगवान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी