कर्मियों के व्यवहार में नजर आए निष्पक्षता : मुकुल

जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी न केवल चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए बल्कि उनके व्यवहार में भी निष्पक्षता नजर आनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:20 AM (IST)
कर्मियों के व्यवहार में नजर आए निष्पक्षता : मुकुल
कर्मियों के व्यवहार में नजर आए निष्पक्षता : मुकुल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी न केवल चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए, बल्कि उनके व्यवहार में भी निष्पक्षता नजर आनी चाहिए। लोकतंत्र में चुनाव सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। प्रशासन और पुलिस की सामूहिक जिम्मेदारी है। डीएवी कन्या महाविद्यालय यमुनानगर में मतदान केंद्रों के पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। चुनाव से पूर्व फाइनल रिहर्सल के समय मतदान केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों को आवश्यक चुनाव सामग्री के साथ कम्यूनिकेशन प्लान की प्रति भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि चुनाव के दिन आवश्यकता अनुसार वे चुनाव सुपरवाइजर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट से संपर्क कर सकें। कोई भी ऐसा काम न करें जिससे चुनाव नियमावली का उल्लंघन होता हो। मतदान 21 अक्टूबर को प्रात: सात बजे से शाम छह बजे तक संपन्न होगा। सीटीएम सोनू राम, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार ने ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल की प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके अलावा सभी प्रतिभागी पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को अलग-अलग सत्र में ईवीएम का व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी