कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों को दे मां का दूध : रेणु

संवाद सहयोगी बिलासपुर महिला बाल विकास कार्यालय में महिलाओं को कुपोषण से बचाव और गर्भावस्था के समय मां के स्वास्थ्य की देखभाल जन्म के बाद बचों को मां का दूध और संतुलित आहार देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 12:35 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 12:35 AM (IST)
कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों को दे मां का दूध : रेणु
कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों को दे मां का दूध : रेणु

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :महिला बाल विकास कार्यालय में महिलाओं को कुपोषण से बचाव और गर्भावस्था के समय मां के स्वास्थ्य की देखभाल, जन्म के बाद बच्चों को मां का दूध और संतुलित आहार देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से सीडीपीओ रेणु शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आयुष ने मौजूद रहे। रेणु शर्मा ने बताया कि बच्चों को समय से सही खुराक दी जाए तो यह बच्चों के लिए रामबाण है। रोग प्रतिरोधक क्षमता का टीका है। यदि बच्चों को जन्म के बाद मां का पहला दूध और छह महीने तक नियमित मां का दूध दिया जाए। छह महीने के बाद बच्चे को मसला केला, गाड़ी दाल, फल मैश करके दें। सभी वर्कर अपने केंद्रों में जाकर माताओं, गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव के बारे में घर-घर जाकर जानकारी देंगी। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आयुष ने कहा कि कि सबसे से पहले आप गांवों में माताओं को जागरूक करें कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें और बच्चों को सही खुराक दें। बच्चे के जन्म के बाद बच्चे और मां के स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करें इस बारे विस्तार से बताया। इस मौके पर सुपरवाइजर कुसुम, मोनिका, कमलेश वर्कर ममता, परम, सविता, प्रोमिला, बीना और कमलेश उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी