गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे बिजली मंत्री, पुलिस की रहेगी कड़ी सुरक्षा

जागरण संवाददाता यमुनानगर इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:53 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे बिजली मंत्री, पुलिस की रहेगी कड़ी सुरक्षा
गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे बिजली मंत्री, पुलिस की रहेगी कड़ी सुरक्षा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा है। समारोह को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए 700 पुलिसकर्मियों को जिम्मा दिया गया है। कोविड महामारी को देखते हुए गेट पर ही थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर की सुविधा होगी। बिना मास्क के किसी को भी समारोह स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। समारोह स्थल के आसपास व शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए नाके लगाए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने के लिए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। जिले के बॉर्डरों पर सुरक्षा की दृष्टि से नाके लगाए गए हैं। समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

स्टेज व उसके चारों ओर के सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी डीएसपी रादौर रणधीर सिंह की होगी। उनके साथ महिला थाना प्रभारी सोमवती, एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी महाबीर सिंह, थाना शहर जगाधरी प्रभारी सुभाष चंद्र व एंटी थेफ्ट व्हीकल सेल के प्रभारी रमेश राणा तैनात रहेंगे। पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर भलाई निरीक्षक छोटू राम के नेतृत्व में पुलिस कर्मी निगरानी पर रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को जांच के बाद अंदर जाने दिया जाएगा। यहां पर 60 से 70 कर्मी तैनात रहेंगे। समारोह के स्थल के बाहर भी सड़क के दोनों ओर पुलिस का नाका लगा रहेगा। यहां पर भी डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में निगरानी होगी। करीब 100 पुलिसकर्मी यहां पर तैनात होंगे। इसके अलावा पुलिस लाइन के क्वार्टर के गेट तक दीवार के साथ-साथ बाहर की ओर से 30 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस लाइन के साथ लगती ऊंची इमारतों पर भी वाकी टाकी सेट और दूरबीन के साथ एक-एक कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक हथियारों से लैस रिजर्व चार प्लाटून रहेगी। शहर की पीसीआर समारोह की समाप्ति तक अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्त करेगी। यह रहेगा रूट डायवर्जन

जगाधरी की ओर से अंबाला जाने वाले वाहनों को रक्षक विहार से गुलाब नगर चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जहां से नए बाईपास, कचरा प्लांट से होते हुए कैल की ओर से वाहन निकलेंगे। इसी तरह से अंबाला की ओर से आने वाले वाहनों को भी इसी रोड से निकाला जाएगा। रक्षक विहार पर नाका लगा रहेगा। कैल कचरा प्लांट के पास भी नाका लगा रहेगा। टी प्वाइंट सदर जगाधरी व भटली में नाका रहेगा। यह रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल

मुख्य अतिथि का आगमन - 9.58 मिनट।

ध्वजारोहण व राष्ट्रगान - 10 बजे से 10 : 02 ।

मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण - 10 :02 से 10 : 10 तक।

मुख्य अतिथि का संदेश - 10 : 10 से 10 : 25 तक।

परेड मार्च पास्ट - 10 : 25 से 10 : 40 तक।

झांकियां - 10 : 40 से 11 : 05 तक।

पुरस्कार वितरण - 11 :05 से 11 : 25 तक।

राष्ट्रीय गान - 11: 25 से 11 : 27 तक।

chat bot
आपका साथी