शिक्षा मंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठाने के लिए मिले

पेंशन बहाली संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल से शीतकालीन विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठाने की मांग की। जिला प्रधान शशि भूषण ने बताया कि चुनाव से पहले पुरानी पेंशन की बहाली को घोषणापत्र में शामिल किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 09:16 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 09:16 AM (IST)
शिक्षा मंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठाने के लिए मिले
शिक्षा मंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठाने के लिए मिले

जागरण संवाददाता, यमुनानगर

पेंशन बहाली संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल से शीतकालीन विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठाने की मांग की। जिला प्रधान शशि भूषण ने बताया कि चुनाव से पहले पुरानी पेंशन की बहाली को घोषणापत्र में शामिल किया गया। इसीलिए समिति प्रदेश के सभी 90 विधायकों को ज्ञापन दे रही है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार ने बताया कि 2006 के बाद में राजकीय सेवा में आए सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई और नई पेंशन योजना लागू कर दी गई। नई पेंशन योजना शेयर बाजार के उतार चढ़ाव से प्रभावित होती है जिसके परिणास्वरूप वर्तमान में नई पेंशन के अधीन सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन 500 से 1500 रुपए बनी है, जो जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं है। 20-25 साल की नौकरी के बाद सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लिए पेंशन देना सरकार का उत्तर दायित्व बनता है। जगाधरी ब्लॉक प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि अगर सरकार अब कर्मचारियों की सुध नहीं लेगी तो हम जल्द ही पेंशन संघर्ष आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। मौके पर संजीव कुमार, अजय कुमार, अमित ढिल्लों, मदन लाल, गुलाब सिंह राणा, मनोज पंजेटा, नरेश कुमार, विनोद शर्मा, कृष्ण पाल राणा, राजेश दहिया, अमित घनघस, वीरेंद्र सिंह, भाग सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी