हमारे रक्त से बचेगी किसी जरूरतमंद की जान, इसलिए करें रक्तदान : डॉ. दहिया

श्री हनुमान सेवा समिति की ओर से ठाकुरद्वारा मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 10:19 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:31 AM (IST)
हमारे रक्त से बचेगी किसी जरूरतमंद की जान, इसलिए करें रक्तदान : डॉ. दहिया
हमारे रक्त से बचेगी किसी जरूरतमंद की जान, इसलिए करें रक्तदान : डॉ. दहिया

जागरण संवाददाता, जगाधरी :

श्री हनुमान सेवा समिति की ओर से ठाकुरद्वारा मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्साधीक्षक डॉ. विजय दहिया पहुंचे। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। शिविर में 96 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ।

इस मौके पर डॉ. विजय दहिया ने कहा कि रक्त का दान महादान है, क्योंकि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों में भ्रांतियां हैं कि रक्त दान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ऐसा कुछ नहीं है। नियमित समय पर रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। इसलिए रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान शिविर के समापन पर हनुमान सेवा समिति की ओर से डॉ. दहिया को हनुमान जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति की ओर से महिला सिलाई स्कूल की परीक्षा भी करवाई गई। जिसके विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी