कलेसर रेंज ने पकड़ी खैर से भरी सेंट्रो कार

वन विभाग की टीम ने गलोड वेली से दो पेड़ काटकर सेंट्रो कार में ले जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
कलेसर रेंज ने पकड़ी खैर से भरी सेंट्रो कार
कलेसर रेंज ने पकड़ी खैर से भरी सेंट्रो कार

संवाद सहयोगी, देवधर :

वन विभाग की टीम ने गलोड वेली से दो पेड़ काटकर सेंट्रो कार में लादकर बेचने के लिए जा रहे व्यक्ति को शेरपुर मोड़ के पास से दबोच लिया। कई दिनों से वन विभाग को सूचना मिल रही थी कि कलेसर रेस्ट हाउस के साथ लगती गलौड वेली में कुछ व्यक्ति घूम रहे हैं। जो खैर काटने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने पहरा बिठा दिया।

वन रेंज अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कई दिनों से खैर कटने की सूचना मिल रही थी। जिस पर उन्होंने ताजेवाला चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर अपनी टीम को जगह-जगह बिठा दिया। रात के समय गलोड वेली से काटे गए खैर के पेड़ को काटकर सेंट्रो कार में भरकर मुबारक अली नामक व्यक्ति छछरौली की ओर ले जा रहा था। सूचना के आधार पर वन विभाग ने उक्त सेंट्रो का पीछा किया और उसको शेरपुर मोड़ के पास से पकड़ लिया।

chat bot
आपका साथी