कलाकारों ने ज्वलंत मुद्दों व सामाजिक बुराइयों पर किया प्रहार

डीएवी कन्या महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय 25वें राज्यस्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन रविवार को कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कलाकारों ने नाटक व लोक गीतों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों व ज्वलंत मुद्दों पर जमकर कटाक्ष किया। अपने प्रतिभा से नाटक को सजीव बना दिया। जिनका सभी ने आनंद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 10:00 AM (IST)
कलाकारों ने ज्वलंत मुद्दों व सामाजिक बुराइयों पर किया प्रहार
कलाकारों ने ज्वलंत मुद्दों व सामाजिक बुराइयों पर किया प्रहार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : डीएवी कन्या महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय 25वें राज्यस्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन रविवार को कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कलाकारों ने नाटक व लोक गीतों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों व ज्वलंत मुद्दों पर जमकर कटाक्ष किया। अपने प्रतिभा से नाटक को सजीव बना दिया। जिनका सभी ने आनंद लिया। युवा उत्सव का समापन सोमवार दोपहर होगा। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

नाटक में अपनी प्रस्तुति देने वाले हिसार, पानीपत, झज्जर, भिवानी, कैथल, करनाल, सोनीपत, फरीदाबाद, यमुनानगर, दादरी, रेवाड़ी, पंचकूला, सिरसा, कुरुक्षेत्र, अंबाला, रोहतक, गुरुग्राम, मेवात, नारनौल, पलवल शामिल रहे। जबकि लोकगीत में कुरुक्षेत्र, जींद, अंबाला, रोहतक, गुरुग्राम, मेवात, कैथल, पलवल, हिसार, पानीपत, झज्जर, भिवानी, सोनीपत, फरीदाबाद, यमुनानगर, दादरी, रेवाड़ी, करनाल, नारनौल, पंचकूला, सिरसा के प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। समूह नृत्य में यमुनानगर, दादरी, गुरुग्राम, करनाल, नारनौल, पंचकूला, सिरसा, हिसार, पानीपत, झज्जर, भिवानी, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, अंबाला, रोहतक, कैथल, मेवात, जींद के युवाओं ने अपनी प्रस्तुति दी। समाज को जागरूक करने का माध्यम युवा उत्सव : डॉ. अनिल

कला परिषद के निदेशक डॉ. अनिल कौशिक ने कहा कि समाज की समस्या को कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उजागर करते हैं उसके बारे में ठीक जानकारी जन-जन को मिलती है। स्कूल व कॉलेजों में बच्चों द्वारा जो समाज में फैली बुराइयों को रोकने के लिए जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं उसका बहुत बड़ा संदेश समाज को मिलता है। कला के क्षेत्र में सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है और प्रयास कर रही है कि जो भी जिस प्रकार की कोई जरूरत रहेगी उनका पूरा सहयोग करेंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता ने कहा कि जब किसी राष्ट्र ने उन्नति की है तो युवाओं की भागीदारी रही है। राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी तक लखनऊ में होगा। राज्यस्तरीय युवा उत्सव में प्रथम विजेता प्रतिभागियों को 10 हजार रुपये, द्वितीय को 7500 रुपये व तृतीय को 5000 रुपये व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी